Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

भले टेस्ला की कारें दुनिया के कुछ ही देशों में बिक रही है लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के मामले में टेस्ला ने दुनियाभर में अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। पिछले साल की वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री को देखें तो टेस्ला की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। टेस्ला मॉडल 3 दुनियाभर में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला की सबसे किफायती कार, टेस्ला मॉडल 3 साल 2020 में सबसे की बिक्री सबसे अधिक हुई है। टेस्ला ने पिछले साल मॉडल 3 की 3,65,240 यूनिट की बिक्री की है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला की कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला मॉडल 3 के बाद, चीन की वुलिंग होंग गुआंग मिनी दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है। पिछले साल गुआंग मिनी की 1,19,255 यूनिट करें बेची गईं हैं। हालांकि, इस कार की सबसे अधिक बिक्री चीन में ही हुई है। बता दें कि चीन दुनिया में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादक और उपभोक्ता है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

रेनॉल्ट की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार जोई 1,00,431 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिकने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह कार यूरोप के देशों में सबसे अधिक पसंद की जा रही है। अपनी रेंज और किफायती कीमत के कारण रेनॉल्ट जोई पॉपुलर है। भारत में भी इस कार की टेस्टिंग चल रही है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला मॉडल वाय 79,734 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे पायदान पर है, वहीं हुंडई कोना 65,075 यूनिट के साथ पांचवी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। फॉक्सवैगन की आईडी.3 की 56,937 यूनिट बेची गईं हैं। इलेक्ट्रिक कारों के बीच आईडी.3 का मार्केट शेयर 2 प्रतिशत है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

भारत में टेस्ला अपनी एंट्री कर चुकी है कंपनी ने पिछले साल ही कर्नाटक के बंगलुरु शहर में अपना कार्यालय खोला है। कंपनी भारत में मॉडल 3 की लॉन्च के साथ शुरूआत कर सकती है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

बता दें कि टेस्ला भारत में मेक इन इंडिया के तहत देश में ही इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने की योजना बना सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने भारत में प्लांट स्थापित करने की किसी भी योजना का खुलासा नहीं किया है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला इन कारों की पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) को आयात कर सकती है। बताते चलें कि टेस्ला ने चीन में अपना सबसे बड़ा प्लांट खोला है, बताया जाता है कि कंपनी इसी प्लांट से कारों का आयात किया जा सकता है।

Tesla Model 3 Was Top Selling EV In 2020: टेस्ला माॅडल 3 बनी 2020 की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

एक अनुमान के अनुसार, भारत में टेस्ला मॉडल 3 की कीमत करीब 55 लाख रुपये हो सकती है। बता दें कि भारत में ग्राहकों के पास टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक, हुंडई कोना, एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक जैसे कई किफायती विकल्प मौजूद हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model 3 best selling electric car 2020 details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 6, 2021, 20:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X