Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

कई सालों की अटकलों के बाद आखिरकार टेस्ला का भारत में आना बिल्कुल तय हो चुका है। हाल ही में एलन मस्क ने कंपनी को बेंगलुरु में एक नई आरएंडडी यूनिट के साथ लावेल रोड पर पंजीकृत किया है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी को 8 जनवरी 2021 को रजिस्टर किया गया है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

इस पंजीकरण के लिए कंपनी की अधिकृत पूंजी 15 लाख रुपये है। टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी लिमिटेड को सिटी सेंटर में खोला गया है और तीन निदेशकों विभा तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फीनस्टीन को नियुक्त किया गया है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

टेस्ला भारत में अपने संचालन को शुरू करने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों के साथ भी संपर्क में है। लेकिन अब टेस्ला की फेसेलिटी और मैन्युफेक्चरिंग प्लांट को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आ रही है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

ताजा जानकारी के अनुसार टेस्ला भारत में अपनी फेसेलिटी और मैन्युफेक्चरिंग प्लांट के लिए गुजरात का चयन कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि यह प्लांट गुजरात राज्य में कांडला और मुंद्रा दो प्रमुख बंदरगाहों के पास हो सकता है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

बता दें कि बंदरगाह के करीब टेस्ला के प्लांट के होने से कंपनी को रसद पर बचत करने में मदद मिलेगी। भारत में प्लांट की स्थापना में बड़े पैमाने पर आयात और संयोजन शामिल होंगे और इसलिए बंदरगाह के करीब होने पर कंपनी को इसका फायदा होगा।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

इसके साथ ही गुजरात राज्य ऑटो और ऑटो कम्पोनेंट्स को बनाने दोनों के लिए ही एक प्रमुख केंद्र है, जिसका लाभ टेस्ला को हो सकता है। गुजरात के बंदरगाहों के करीब होने से टेस्ला को कई तरह के लाभ हो सकते हैं।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

कच्छ की खाड़ी में टेस्ला का प्लांट होने के चलते कंपनी के लिए कम नौकायन दूरी के कारण मध्य पूर्वी बाजारों तक पहुंच बनाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने जीएसटी लाभों के संदर्भ में गुजरात सरकार को विशेष लाभ भी दिया है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

ये सभी कारक कांडला पोर्ट को टेस्ला के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं, यह पुर्जों, एसेम्बली, उत्पादन या कारों के निर्यात के आयात के लिए एक बेहतर जगह है। वहीं गुजरात का मुंद्रा प्लांट भी टेस्ला के लिए एक संभावित स्थान हो सकता है।

Tesla India Plant Could Be in Gujarat: टेस्ला इंडिया गुजरात में बना सकती है अपना प्लांट

यहां पर देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है और यह अडानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र लिमिटेड (एपीएसईजेड) द्वारा चलाया जाता है। भूमि की उपलब्धता के साथ-साथ यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के काम से जुड़ा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla India Could Set Up Its Facility And Manufacturing Plant In Gujarat Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X