Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

इलेक्ट्रिक लग्जरी कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक Elon Musk ने जब से इस बात की घोषणा की है कि Tesla भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है, तभी से इसे लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। कंपनी पहले से ही भारत में अपने डीलरशिप की योजना बना रही है और मुंबई में ऑफिस स्थापित करने पर काम चल रहा है।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

Tesla की Model 3 और Model Y को पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब एक ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक Tesla ने होमोलॉगेशन पूरा कर लिया है। अब कंपनी को भारतीय बाजार में उतारने के लिए चार कारों के वैरिएंट्स की मंजूरी मिल गई है।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

इसका मतलब है कि भारत में Tesla की लॉन्च होने वाली कारों की बात करें तो इनमें Model 3 और Model Y के होने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। जानकारी के अनुसार इन दोनों ही कारों को दो-दो वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि कंपनी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है कि ये Model 3 और Model Y हैं।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

आपको बता दें कि ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें Tesla की एंट्री लेवल कारें हैं। Model S और Model X बहुत बड़े हैं और उनकी लागत भी काफी ज्यादा है। इसलिए टेस्ला के लिए अभी Model S और Model X को भारत में लाने का कोई पर्याय नहीं बनता है।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

इसके अलावा अभी कर भारतीय सड़कों पर सिर्फ Model 3 और Model Y को ही देखा गया है। Tesla सबसे पहले महानगरों में डीलरशिप खोलेगी। डीलरशिप धीरे-धीरे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में भी खुलेंगे। कंपनी बेंगलुरु, कर्नाटक में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर हुई है।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

माना जा रहा है कि Tesla अपनी कारों को भारतीय बाजार में CBU यानी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लेकर आएगी। ऐसे में इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा होने वाली है। माना जा रहा है कि Tesla Model 3 को लगभग 60 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

वहीं Tesla Model Y के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत ग्राहकों को चुकानी पड़ सकती है। यह एक कारण है कि Tesla बड़े महानगरों में अपनी डीलरशिप स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। अगर टेस्ला किसी तरह स्थानीय स्तर पर पार्ट्स का निर्माण करती है तो कीमतों में काफी गिरावट आएगी।

Tesla को मिली भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारों की अनुमति, जानें कंपनी किन कारों को कर सकती है लॉन्च

हालांकि इसमें समय भी लगेगा और बहुत ज्यादा प्रयास करना होगा। Tesla को जिन बाधाओं का सामना करना पड़ेगा उनमें से एक हाई इम्पोर्ट टैक्स है। इस बारे में Elon Musk ने पहले ही एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत में इम्पोर्ट शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है और भारत ग्रीन व्हीकल्स के साथ वैसा ही व्यवहार करता है, जैसा कि जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों के साथ होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla gets approval for 4 electric cars in india model 3 and y and more details
Story first published: Friday, September 3, 2021, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X