टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

दुनिया में इलेक्ट्रिक ट्रक की घोषणा कर तहलका मचाने वाली कंपनी टेस्ला अब अपनी Cyber Truck की डिलीवरी करने में असमर्थ है। टेस्ला ने कोरोना महामारी के शुरू होने के पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक 'साइबर ट्रक' का खुलासा अमेरिका में किया था। कंपनी ने ट्रक का उत्पादन शुरू करने से पहले बुकिंग शुरू कर दी थी और कुछ ही महीनों में लगभग 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त कर ली थी। हालांकि, कोरोना महामारी के असर से अब कंपनी इन ट्रकों की समय पर डिलीवरी नहीं कर पाएगी।

टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने बुकिंग करते समय इन ट्रकों की डिलीवरी का समय नहीं बताया था, फिर भी कंपनी ने 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त कर ली थी। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान Cyber Truck की प्री-बुकिंग अमाउंट केवल 100 डॉलर (लगभग 7000 रुपये) रखा था जिसके कारण लोगों ने बढ़-चढ़कर इस ट्रक की बुकिंग कराई।

टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

क्यों हो रही है डिलीवरी में देरी?

टेस्ला ने एक बयान में बताया है कि कंपनी कोरोना महामारी के कारण उपकरणों की कम सप्लाई से जूझ रही है। ट्रकों को तैयार करने में लगने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिस वजह से कंपनी बड़े स्तर पर उत्पादन करने में असमर्थ है।

टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी से उपकरणों की वैश्विक सप्लाई चेन (golbal supply chain) बाधित है जिसके सामान्य होने की संभावना अगले साल बताई जा रही है। फिलहाल, कंपनी ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि ट्रकों की डिलीवरी 2022 से ही शुरू की जा सकेगी।

टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

अन्य कंपनियों ने दी Tesla को टक्कर

टेस्ला साइबर ट्रक को लॉन्च हुए अब डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इसी बीच कई अन्य कंपनियों ने वैश्विक बाजार में साइबर ट्रक के मुकाबले में अपनी ट्रक लाकर खलबली मचा दी है। अमेरिका के सबसे बड़ी कार निर्माता फोर्ड ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक ट्रक F-150 Lightning को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 40,000 डॉलर रखी गई है।

टेस्ला Cyber Truck की डिलीवरी अटकी, 10 लाख ग्राहक हैं नाराज, कंपनी ने बताई ये वजह

वहीं अमेरिका की जनरल मोटर्स ने भी अपनी विश्वप्रसिद्ध Hummer ट्रक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर दिया है। बताया जाता है कि अमेरिकी बाजार में टेस्ला साइबर ट्रक को इन दोनों ट्रकों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। अगर टेस्ला साइबर ट्रक की डिलीवरी करने में ज्यादा देर करती है तो ग्राहक बुकिंग कैंसिल करा कर अन्य विकल्पों पर जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Cyber Truck delivery delayed postponed to 2022 know reason details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X