Tata XPRES T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में उतारा है। अब कंपनी ने फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए अपनी नई Tata XPRES T EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

कंपनी इस कार के माध्यम से मोबिलिटी सेवाओं, कॉरपोरेट और सरकारी फ्लीट ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है और इसी के चलते Tata XPRES T EV में इष्टतम बैटरी साइज और फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन दिया गया है।नई XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान में 2 रेंज विकल्पों को शामिल किया गया है।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

इसके लिए कंपनी ने दो बैटरी विकल्प 21.5 kWh और 16.5 kWh का इस्तेमाल किया है। जहां इसका 21.5 kWh का बैटरी पैक 213 किमी की अधिकतम रेंज देता है, वहीं 16.5 kWh का बैटरी पैक 165 किमी की रेंड प्रदान करता है। बता दें कि रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये
Range Variants Price With Fame Subsidy
XpresT 165 XM ₹9.54 Lakh
XZ ₹10.04 Lakh
XpresT 213 XM+ ₹10.14 Lakh
XZ+ ₹10.64 Lakh
Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

Tata Motors ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को दो ट्रिम XM और XZ विकल्पों में उतारा है। बता दें कि Tata XPRES-T EV शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

कंपनी का दावा है कि Tata XPRES-T EV की 16.5 kWh बैटरी को फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से सिर्फ 90 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसके 21.5 kWh बैटरी पैक को 110 मिनट में 0 से 80% से चार्ज किया जा सकता है।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

इसके अलावा इस कार को किसी भी सामान्य 15 एम्पियर के प्लग पॉइंट से भी चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि इस में स्टैंडर्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है और प्रीमियम ब्लैक थीम इंटीरियर दिया गया है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है।

Tata XPRESS-T EV फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए हुई लॉन्च, कीमत 9.54 लाख रुपये

बता दें कि कंपनी ने इस कार को कमर्शियल फ्लीट ग्राहकों के लिए विकसित किया है और नई Tata XPRES -T EV की कीमतों के साथ FAME सब्सिडी भी जोड़ी गई है। वहीं Tata Tigor EV की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को 11.99 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata xpress t ev electric sedan launched at rs 9 54 lakhs details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X