Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

हाल ही में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के प्रेसीडेंट, शैलेष चन्द्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट विकल्प के साथ ला सकती है। वर्तमान में कंपनी ने इन मॉडलों का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि टियागो, टिगोर व अल्ट्रोज को सीएनजी विकल्प के साथ लाया जा सकता है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

देश भर में वैकल्पिक फ्यूल वाली कारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही इसके लिए सरकार भी कई कदम उठा रही है। इसके चलते टाटा मोटर्स अपने नेक्सन एसयूवी व टिगोर सेडान को पहले ही इलेक्ट्रिक अवतार में ला चुकी है और अब सीएनजी का विकल्प लाया जा सकता है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

शैलेष चन्द्रा का कहना है कि 2022 तक चुनिंदा मॉडलों को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बात करें इन तीनों मॉडल की तो इनमें समान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है जो कि 86 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

हालांकि जब इन मॉडलों को सीएनजी अवतार में लाया जाएगा तो पॉवर में थोड़ी कमी हो सकती है लेकिन माइलेज करीब 30 किमी/किलोग्राम हो सकती है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराती है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

यह सीएनजी वैरिएंट मौजूदा पेट्रोल इंजन के मुकाबले 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। लेकिन इन मॉडलों के सिर्फ बेस व मिड स्पेक वैरिएंट को ही सीएनजी विकल्प में लाया जा सकता है ताकि इसकी कीमत को ग्राहकों की पहुँच में रखा जा सके।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

अगर कंपनी ऐसा करती है तो टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में तीसरी कंपनी होगी जो सीएनजी मॉडल लाएगी, इसके पहले मारुति सुजुकी व हुंडई बाजार में सीएनजी कारों की बिक्री करती है। वर्तमान में भारत में 10 सीएनजी मॉडलों की बिक्री की जा रही है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

इसमें मारुति सुजुकी की वैगनआर, अर्टिगा, अल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, सैंट्रो व औरा शामिल है। वर्तमान में वैकल्पिक फ्यूल की मांग को देखतें हुए कई और कंपनियां भी अपने मॉडलों को सीएनजी अवतार में लाने का विचार कर रही है।

Tata To Offer CNG Models: टाटा मोटर्स चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध कराएगी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट, जानें

कंपनी की नेक्सन ईवी को बाजार में भारी सफलता मिली है। टाटा नेक्सन ईवी की बिक्री 4000 यूनिट के पार हो गयी है, बतातें चले कि इसे 28 जनवरी 2020 को भारत में उतारा गया था। नेक्सन ईवी की मार्च में सबसे अधिक व चौथे तिमाही में सबसे अधिक बिक्री की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata To Offer CNG Models In Selected Models. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 9, 2021, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X