Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

टाटा टियागो एनआरजी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 6.57 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। टाटा टियागो एनआरजी में कई अतिरिक्त बदलाव किये गये हैं जो इसे ख़ास बनाती है। टियागो एनआरजी को मैन्युअल व ऑटोमेटिक, चार रंग विकल्प व 1.2 लीटर इंजन के साथ लाया गया है।

Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

टाटा टियागो एनआरजी में बीएस6 अनुसरित 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें मैन्युअल (कीमत 6.57 लाख रुपये) व एएमटी (कीमत 7.09 लाख रुपये) गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था, कंपनी ने इसे बंद कर दिया था और अब फिर से एक नए अवतार में लाया गया है. नए अवतार में कई बदलाव किये गये हैं, जिस वजह से यह पहले से आकर्षक लग रही है.

Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

टाटा टियागो एनआरजी वैरिएंट व कीमत:

  • पेट्रोल एमटी: 6.57 लाख रुपये
  • पेट्रोल एएमटी: 7.09 लाख रुपये
  • टाटा टियागो एनआरजी रंग विकल्प:

    • फोरेस्टा ग्रीन
    • फायर रेड
    • स्नो वाइट
    • क्लाउडी ग्रे
    • Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

      टाटा टियागो एनआरजी डिजाईन:

      टियागो एनआरजी में कई बदलाव किये गये हैं, जो कि कार के चारों तरफ देखनें को मिल जाते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ऑफ-रोड क्षमता को बेहतर करने के लिए सस्पेंसन को रिट्यून किया है। इसे डुअल टोन स्कीम में रखा गया है व रूफ व ओआरवीएम को ब्लैक में रखा गया है.

      इसके साथ ही टियागो में स्पेशल डिजाईन वाले अलॉय व्हील, ग्रिल को ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक डोर हैंडल, स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग, व्हील आर्चेस व पीछे टेललाइट दिया गया है.

      इसके अलावा सामने व पीछे बम्पर में फौक्स स्किड प्लेट दिया गया है जो कि इसे अग्रेसिव लुक देता है.

      Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

      अन्य फीचर्स:

      15 इंच के अलॉय व्हील

      181 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस

      रूफ रेल

      आकार की बात करें तो लंबाई3793 मिमी, चौड़ाई 1665 मिमी, ऊँचाई 1587 मिमी तथा व्हीलबेस 2400 मिमी रखा गया है. इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 10 मिमी ऊपर किया गया है.

      टाटा टियागो एनआरजी सेफ्टी फीचर्स:

      टियागो एनआरजी ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है तथा इसे जीएनसीएपी में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस व डुअल एयर बैग स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है।

      Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

      अन्य फीचर्स:

      • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
      • डे व नाईट आईआरवीएम
      • रियर पार्किंग कैमरा
      • सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर के साथ
      • इसके साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग कैमरा आदि दिया गया है.

        Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी प्राइस, फीचर्स, वैरिएंट, इंजन जानकारी

        ड्राइवस्पार्क के विचार

        नई टाटा टियागो एनआरजी को कई बदलावों के साथ लाया गया है। इस हैचबैक का एनआरजी वैरिएंट का बाहरी लुक आकर्षक लगती है जो ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए काफी है। इसके साथ ही टियागो एनआरजी सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी, ऐसे में यह और भी ख़ास हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata tiago nrg launched in india price 6 57 lakh features variant engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X