टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन दोबारा बाजार में उतारेगी। अब इसकी लॉन्च को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार नई-जनरेशन टाटा टियागो एनआरजी को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

आपको बता दें कि जनवरी 2020 में फेसलिफ्टेड टाटा टियागो की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने इस हैचबैक के एनआरजी वैरिएंट को बंद कर दिया था। हालांकि अब टाटा मोटर्स इस रग्ड-लुकिंग वेरिएंट को फेसलिफ्टेड टाटा टियागो को एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ दोबारा लॉन्च कर रही है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

प्री-फेसलिफ्ट टाटा टियागो एनआरजी की बात करें तो नई टाटा टियागो एनआरजी मॉडल में ऑल-अराउंड बॉडी क्लैडिंग, टेलगेट पर एक ब्लैक प्लास्टिक एलिमेंट और एक एसयूवी की तरह दिखने के लिए इसमें नए डिजाइन के व्हील इस्तेमाल किया जा सकता है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

इसके अलावा यह स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाला है। उदारण के लिए आपको बता दें कि टाटा टियागो के स्टैंडर्ड मॉडल में 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस होता है। कंबिन के अंदर की बात करें तो इसका लेआउट स्टैंडर्ड टाटा टियागो के जैसा होगा।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

लेकिन माना जा रहा है कि टियागो के एनआरजी एडिशन में एसी वेंट और गियर लीवर के आसपास कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज कलर की फिनिशिंग दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग अपहोल्स्ट्री भी देखने को मिल सकती है, जिसमें फैब्रिक पर ट्राई-एरो डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

माना जा रहा है कि फीचर्स के मामले में भी टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड मॉडल के जैसी ही होने वाली है। इसमें एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम और रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग मिल सकता है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

वहीं सुरक्षा फीचर्स की बात करें इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि कंपनी इसमें किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं करने वाली है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

इसके इंजन की बात करें तो फेसलिफ़्टेड टाटा टियागो एनआरजी में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

टाटा टियागो का एनआरजी एडिशन 4 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च, ये मिलेंगे अपडेट्स

फिलहाल फेसलिफ़्टेड टियागो एनआरजी की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें मिलने वाले डिजाइन अपडेट्स के चलते इसकी कीमत में स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले लगभग 28,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago NRG Facelift Could Be Launched On 4 August Design Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 23, 2021, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X