Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक टियागो लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कल ही टाटा मोटर्स ने टियागो लिमिटेड एडिशन का टीजर जारी किया था। टियागो लिमिटेड एडिशन को 5.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि टियागो लिमिटेड एडिशन को टियागो फेसलिफ्ट के एक साल पूरे होने के अवसर पर लाया गया है।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

बताते चलें कि साल 2020 में टियागो फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था। फेसलिफ्ट मॉडल को एक नए डिजाइन के साथ लाया गया था। इसके डिजाइन में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव में नया हेडलाइट, शार्क नोज फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और टेललाइट शामिल था। इसके साथ ही कार को मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी उपलब्ध किया गया था।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन को एक्सटी वैरिएंट के आधार पर तैयार किया गया है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ तीन सिंगल टोन कलर- फ्लेम रेड पर्लिसेंट व्हाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध होगी। इस मॉडल में 1.2 लीटर का बीएस6 रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।

Tiago Price
XE ₹4.86 Lakh
XT ₹5.50 Lakh
Limited Edition ₹5.79 Lakh
XZ ₹5.95 Lakh
XZ+ ₹6.23 Lakh
XZ+ Dual Tone ₹6.33 Lakh
XZA ₹6.47 Lakh
XZA+ ₹6.75 Lakh
XZA+ Dual Tone ₹6.85 Lakh
Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

इस एडिशन में फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, 3डी नेविगेशन सिस्टम के साथ 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड रिकग्निशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक, रियर शेल्फ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग और ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नए एडिशन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवत्स ने कहा, "2016 में लॉन्च होने के बाद से टियागो अपने सेगमेंट में सफल कार रही है और इसे सभी ने सराहा है। टियागो के बीएस6 संस्करण को 2020 में पेश किया गया था। यह कार 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है।"

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

उन्होंने बताया कि टाटा टियागो के भारत में 3.25 लाख से अधिक खुशहाल ग्राहक हैं और यह लगातार नए ग्राहकों में बढ़ोतरी करते जा रही है। टाटा मोटर्स के सनद, गुजरात प्लांट से पिछले साल 3 लाख टियागो का निर्माण किया जा चुका है।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

टाटा टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था। यह कार कंपनी ने इम्पैक्ट डिजाइन कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस कार को काफी आकर्षक कीमत पर पेश किया गया है जिस वजह से टियागो अन्य कॉम्पैक्ट कारों को कड़ी टक्कर दे रही है।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

टाटा मोटर्स 22 जनवरी से अपनी कारों की कीमत में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने अपनी कारों के वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से कीमत में 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने बताया है कि 21 जनवरी या उससे पहले बुक की गई कारों की कीमत में बदलाव नहीं किया जाएगा।

Tata Tiago Limited Edition Launched: टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में हुई लाॅन्च, जानें कीमत व फीचर्स

टाटा मोटर्स ने बताया है कि कार निर्माण मैं लगने वाले कच्चे माल की कीमत में वृद्धि के कारण कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। पिछले साल से स्टील, प्लास्टिक, सेमी कंडक्टर समेत कई उपकरणों की कीमतें बढ़ी हैं जिसके कारन लागत में भी बढ़ोतरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago limited edition launched price features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X