Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो के एक नए कलर ऑप्शन एरिज़ोना ब्लू को पेश कर दिया है। इस ने कलर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। टाटा टियागो के इस नए कलर ऑप्शन को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसके मौजूदा टेक्टोनिक ब्लू शेड को बंद कर दिया है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

इसके नए कलर ऑप्शन को देखकर ऐसा लगता है कि यह हाल ही में लॉन्च की कई नई जनरेशन टाटा सफारी के रोयाल ब्लू कलर ऑप्शन से काफी मिलता जुलता है। इसके अलावा यह कार विक्टरी येलो, फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट, डेटोना ग्रे और प्योर सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

आपको बता दें कि इस साल जनवरी में टाटा मोटर्स ने टियागो का एक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस वेरिएंट को 5.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है, जो कि मिड-रेंज एक्सटी वेरिएंट पर आधारित है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

यह मौजूदा एक्सटी वेरिएंट से करीब 29,000 रुपये ज्यादा कीमत पर उतारा गया है। इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इस कार में 14 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं, जो कि अलॉय व्हील्स के साथ आना वाला एक्सजेड+ वेरिएंट के बाद एकमात्र वेरिएंट है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

इसके अलाला इस कार के अंदर ऑनबोर्ड नेविगेशन, 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वॉयस कमांड और एक रियर पार्सल ट्रे दी गई है। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग और ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा टियागो के एक्सटीए एएमटी वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को 5.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। टाटा टियागो एक्सटीए एएमटी ऑप्शन इस कार का चौथा एएमटी ऑप्शन है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

टाटा टियागो को वर्तमान में सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, यह इंजन 86 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टाटा टियागो के भारत में 3.25 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं और कंपनी लगातार नए ग्राहकों को जोड़ती जा रही है। टाटा मोटर्स के सनद, गुजरात प्लांट में पिछले साल 3 लाख टियागो का निर्माण किया जा चुका है।

Tata Tiago Gets New Arizona Blue Colour: टियागो को मिला नया एरिजोना ब्लू कलर, टेक्टोनिक ब्लू हुआ बंद

टाटा टियागो को 2016 में लॉन्च किया गया था। यह कार कंपनी ने इम्पैक्ट डिजाइन कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस कार को काफी आकर्षक कीमत पर पेश किया गया है जिस वजह से टियागो अन्य कॉम्पैक्ट कारों को कड़ी टक्कर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago Gets New Arizona Blue Color Option Replaced Tectronic Blue Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 11, 2021, 11:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X