Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन को कंपनी के अन्य मॉडल के साथ फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसे जेआरडी टाटा की याद में लाया गया था, जिस वजह से उनके सिग्नेचर सहित कई और चीजें दी गयी थी। खास बात यह है कि यह इस खास एडिशन को सिर्फ टाटा के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया गया था।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

अब टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें सामने आई है। सबसे पहले तो इंटीरियर में डैशबोर्ड पर जेआरडी टाटा की फोटो दिया गया है, साथ ही उनका सिग्नेचर भी दिया गया है। इस फोटो पर टाटा मोटर्स व उसके 75 वर्ष होने की बात लिखी गयी है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

इसके थोड़े नीचे ब्लू रंग में जेआरडी टाटा का सिग्नेचर दिया गया है, जो कि इंटीरियर की आकर्षकता को और बढ़ा देता है। इसके साथ ही साइड हिस्से में भी यह सिग्नेचर देखनें को मिलता है, कार के ओआरवीएम के पास सिल्वर बैज पर यह सिग्नेचर दिया गया है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

वहीं पीछे हिस्से में टाटा के लोगो को सिल्वर व ब्लू रंग में रखा गया है और सिल्वर बैज पर सिग्नेचर दांये साइड में रखा गया है, जो कि इस मॉडल को अलग पहचान देती है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से आइकॉनिक सीरिज फाउंडर्स एडिशन पोस्टकार्ड भी दिया जाता है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

टाटा ग्रुप के कर्मचारी अगर इन स्पेशल मॉडलों को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन तरीके से इसे बुक कर सकते हैं, यह सिर्फ ग्रुप के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। जेआरडी भारतीय ऑटो बाजार के संस्थापक में से एक माने जाते हैं, साथ ही एक जाने माने नाम है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

उनके नाम पर ही इन फाउंडर्स एडिशन को लाया गया है। यह सिर्फ टियागो में नहीं कंपनी की अल्ट्रोज, टिगोर, नेक्सन, हैरियर में भी उपलब्ध है, यह मॉडल्स सामान्य मॉडल्स की तरह है, इसमें सभी फीचर्स व उपकरण उपलब्ध है लेकिन अलग बनाने के लिए सिग्नेचर व स्पेशल लोगो दिया गया है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बात करें टियागो की तो कुछ समय पहले ही इसे नए रंग विकल्प एरिज़ोना ब्लू में लाया गया है, लेकिन इसके साथ ही टेक्टोनिक ब्लू रंग विकल्प को बंद कर दिया गया है।

Tata Tiago Founders Edition: टाटा टियागो फाउंडर्स एडिशन की तस्वीरें आई सामने, जानें कितनी है अलग

टाटा टियागो को वर्तमान में सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, यह इंजन 86 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।

Image Courtesy: Krishnendu Das

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago Founders Edition: How is it different. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 3, 2021, 18:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X