Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

Tata Safari कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है, हाल ही में इसे नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। Tata Safari के XT व XZ वैरिएंट को अपडेट किया गया है, इसमें एयर प्योरीफायर, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो व वायरलेस चार्जर जोड़ा गया है, हालांकि इसके कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

जहां Safari के एक्सटी व एक्सटीए वैरिएंट में एयर प्योरीफायर जोड़ा गया है, वहीं एक्सजेड व एक्सजेडए वैरिएंट में एयर प्योरीफायर के अलावा, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो व वायरलेस चार्जर जोड़ा गया है। ऐसे में इस वैरिएंट का चुनाव करने वालों के लिए कंपनी की तरफ से यह और भी सुविधाजनक हो गयी है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

बतातें चले कि Tata Safari को एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ में उपलब्ध कराया गया है तथा इस महीने के शुरुआत में ही इस एसयूवी को गोल्ड एडिशन में भी उपलब्ध कराया गया है, इस ख़ास एडिशन में पहले व दूसरे पंक्ति पर सीट वेंटीलेशन, एयर प्योरीफायर व वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो की सुविधा दी गयी है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

Tata Safari Gold Edition को 21.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। नया एक्सक्लूसिव एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। कंपनी ने इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ दी है, जो इसे एक यूनिक डुअल-टोन लुक प्रदान करती है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

टाटा सफारी में हैरियर एसयूवी से लिया गया 2.0 लीटर 'क्रायोटेक' डीजल इंजन लगाया गया है, यह बीएस6 अनुसरित इंजन 168 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें छह स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। 2 व्हील ड्राईव सिस्टम के साथ इंजन फ्रंट व्हील में पॉवर भेजता है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

टाटा सफारी का मैन्युअल व ऑटोमेटिक वैरिएंट कई ड्राइविंग मोड के साथ आती है जिसमें ईको, सिटी व स्पोर्ट शामिल है। इसके मिड व टॉप स्पेक वैरिएंट (एक्सएम्, एक्सजेड व एक्सजेड+) में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, बाकी तीन ट्रिम में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

सभी वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में बेंच सीट (सात सीटर में) स्टैण्डर्ड रूप से, सिर्फ टॉप स्पेक एक्सजेड+ वैरिएंट में कैप्टन सीट का विकल्प दिया गया है। टाटा सफारी को भारत में तीन रंग विकल्प में लाया गया है जिसमें रॉयल ब्लू, ओरक्स वाइट व डेटोना ग्रे शामिल है, हाल ही में नए रंग विकल्प गोल्ड एडिशन में मिलते हैं।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

फीचर्स व उपकरण की बात करें तो टाटा सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसमें ब्रांड की आईआरए कनेक्टेड तकनीक दिया गया है। आईआरए तकनीक कई अतिरिक्त फंक्शन ऑफर करती है जिसमें लोकेशन बेस्ड सर्विस, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, सिक्यूरिटी फीचर्स व गैमिफिकेशन शामिल है। यह टचस्क्रीन, वौइस् असिस्टेंस के साथ आती है जो हिंदी, इंग्लिश व हिंगलिश के 70 कमांड को समझती है।

Tata Safari में दिए गये नए फीचर्स, XT व XZ वैरिएंट को किया गया अपडेट

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा मोटर्स लगातार अपने मौजूदा मॉडल्स के फीचर्स को अपडेट करने में लगी हुई हैऔर अब इन मॉडल्स में सफारी भी शामिल हो गयी है। इन सब वजहों से ग्राहकों को अब अतिरिक्त फीचर्स मिल रहे हैं, यही कारण है कि इनकी बिक्री भी लगातार बेहतर हो रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari xt xz variant updated new features details
Story first published: Monday, September 27, 2021, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X