Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

टाटा मोटर्स की टाटा सफारी दो दशक से एक आइकोनिक मॉडल रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर के 7-सीटर वर्जन को टाटा सफारी के नाम से पेश किया है और कंपनी इसे लल्द ही बाजार में उतारने वाली है। जल्द ही कंपनी नई-जनरेशन टाटा सफारी की कीमत का भी खुलासा करने वाली है।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

लेकिन अब हाल ही में टाटा सफारी स्टॉर्म को टेस्टिंग करते देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि टाटा सफारी स्टॉर्म का उत्पादन साल 2019 के अंत तक किया गया था, लेकिन बीएस6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के चलते कंपनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया था।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

लेकिन अब टाटा सफारी स्टॉर्म को लखनऊ में एक बार फिर से टेस्ट करते देख कई सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि यह टेस्ट म्यूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश में टेल्को यानी टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी फेसेलिटी के आसपास देखा गया था।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

जानकारी के अनुसार अब टाटा मोटर्स टेक्लो प्लांट विभिन्न टाटा कारों के लिए पॉवरट्रेन और ड्राइवट्रेन के कम्पोनेंट्स बनाने का काम करता है। टेक्लो फेसेलिटी के आस-पास इस टाटा सफारी स्टॉर्म को टेस्ट करते देख माना जा रहा है कि यह टेस्ट म्यूल किसी कम्पोनेंट को टेस्ट कर रहा है।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

ध्यान देने वाली बात यह है कि रक्षा बलों की मांग पर आर्मी-स्पेक जीएस800 सफारी स्टॉर्म का उत्पादन अभी भी किया जाएगा। यह भी हो सकता है कि टाटा मोटर्स आर्मी-स्पेक जीएस800 के एक अपडेटेड वर्जन का परीक्षण कर रही हो।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

हालांकि कि इसके पेंट जॉब की बात करें तो इस पर आर्मी पेंट जॉब की जगह पर सिविल पेंट जॉब किया गया है। इससे पहले टाटा हेक्सा का एक प्रोटोटाइप कारमाकर की पुणे सुविधा के आसपास भी देखा गया था और तब इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

वहीं नई-जनरेशन टाटा सफारी की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को लैंड रोवर के ओमेगा आर्किटेक्चर के आधार पर बनाया है और यह एसयूवी टाटा हैरियर से प्रेरित लगती है। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी को कई अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

कंपनी इस एसयूवी को 6 व 7 सीटर के विकल्प में लाने वाली है। टाटा सफारी, हैरियर से प्रेरित है, इस वजह से डिजाईन में समानता देखनें को मिलती है, हालांकि सामने ग्रिल में बदलाव किया गया है, साथ ही पहले से आकार बड़े होने की वजह पीछे हिस्से में भी बदलाव किया गया है।

Tata Safari Storme Spotted Testing: टाटा मोटर्स अब सफारी स्टॉर्म को क्यों कर रही है टेस्ट, जानें वजह

टाटा सफारी के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 173 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Source: IndianAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Safari Storme Spotted Testing In Lucknow Know Reason Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 11, 2021, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X