Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

टाटा मोटर्स की फुल साइज एसयूवी टाटा सफारी भारतीय बाजार में एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी रही है। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी की बिक्री बाजार में बंद कर दी है, लेकिन अब इस एसयूवी को लेकर टाटा मोटर्स ने एक नई जानकारी साझा की है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

टाटा मोटर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी अपने सफारी ब्रांड को दोबारा बाजार में पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार टाटा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टाटा ग्रैविटास को ही नई टाटा सफारी के तौर पर उतारने वाली है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

कंपनी ने इस बारे में बताया कि टाटा सफारी ही वह कार थी, जिसने भारत में एसयूवी लाइफस्टाइल की शुरुआत की थी। बाजार में अपनी 2 दशकों की मौजूदगी के दौरान इस एसयूवी ने अपनी स्टाइल और परफॉर्मेंस की छाप छोड़ी है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

लेकिन अब इस कार को एक नए अवतार में बाजार में उतारा जाएगा, लेकिन यह अपनी पुराने रिच आइडिया और लेगेसी को जारी रखेगी। इस बारे में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट, शैलेश चंद्रा ने जानकारी दी है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

उन्होंने कहा कि "हमें अपनी प्रमुख एसयूवी सफारी को फिर से पेश करने पर गर्व और खुशी हो रही है। टाटा सफारी दो दशक से ज्यादा समय तक भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा मांग वाली एक प्रतिष्ठित एसयूवी है।"

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

उन्होंने कहा कि "अपने नए अवतार में टाटा सफारी सामाजिक रूप से सक्रिय, मजेदार होने वाली है। यह अपने चाहने वालों को बहुत ज्यादा आकर्षित करेगी और साथ ही उन्हे एक अद्वितीय अनुभव और रोमांच भी प्रदान करेगी।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स भारतीय बाजार के लिए अपनी नई डिजाइन लैंग्वेज इम्पैक्ट 2.0 पर नई कारों को डिजाइन कर रही है। खास बात यह है कि नई टाटा सफारी कंपनी की इसी डिजाइन लैंग्वेज के आधार पर बनी है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

इसके अलावा इस कार को ओमेगाआरसी आर्किटेक्चर के आधार पर लैंड रोवर से लिए गए डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस आर्किटेक्चर के अंतर्गत इस कार में कई इंजन और 4-व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जा सकता है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

टाटा मोटर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि इस कार को इस जनवरी से ही शोरूम तक पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा और इसके साथ ही कंपनी नई टाटा सफारी की बुकिंग भी जल्द ही शुरू करने वाली है।

Tata Safari Launch Details: टाटा ग्रैविटास को सफारी नाम से जनवरी में किया जाएगा लॉन्च, जानें

नई टाटा सफारी को टाटा हैरियर के ऊपर उतारा जा सकता है, लेकिन इसमें हैरियर का ही डीजल इंजन लगाया जा सकता है। यह डीजल इंजन 170 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है और इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Safari India Launch In January 2021 Gravitas Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X