Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV Tata Safari के एक्सक्लूसिव Gold Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tata Safari Gold Edition को 21.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। नया एक्सक्लूसिव एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

बता दें कि व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट कलर से लिया गया है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर की कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है। कंपनी ने इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ दी है, जो इसे एक यूनिक डुअल-टोन लुक प्रदान करती है। इसके अलावा कार में मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ सूक्ष्म गोल्डेन एक्सेंट दिया गया है।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

वहीं इसके ब्लैक गोल्ड वैरिएंट की बात करें तो इसमें कॉफी बीन से प्रेरित ब्लैक एक्सटीरियर के साथ-साथ रेडिएंट गोल्ड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। ब्लैक गोल्ड वैरिएंट के इंटीरियर में पूरे केबिन में डार्क मार्बल फिनिश मिड पैड और गोल्डन ट्रीटमेंट का प्रयोग किया गया है, एक्सटीरियर का पूरक लगता है।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

नए Tata Safari Gold Edition में कंपनी ने 18-इंच के चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि Tata Safari Gold Edition के इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट डायमंड क्विल्टेड जैसे प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

इसके अलावा इस कार में जेन्युएन लेदर सीट्स, पहली और दूसरी दोनों पंक्तियों में वेंटिलेशन की सुविधा, वायरलेस चार्जर, वायु प्यूरिफायर, Wi-Fi पर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि Tata Safari Gold Edition दुबई में VIVO IPL 2021 में सार्वजनिक रूप से दिखाई देगी।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

इसके अलावा Tata Motors दुबई में VIVO IPL 2021 के इस में 'Safari Gold Hit Challenge' भी पेश करने वाली है। इस चैलेंज के तरह जब भी कोई बल्लेबाज छक्का मारेगा और गेंद कार या कार के डिस्प्ले पोडियम या सफारी #Gold LED कमर्शियल बोर्ड पर गिरेगी, तो Tata Motors एक प्रसिद्ध एनजीओ अक्षय पात्र फाउंडेशन को 2 लाख रुपये की राशि का योगदान करेगी।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

बता दें कि इस रकम को पूरे भारत में Covid-19 राहत की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने Tata Safari Gold Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ही मिलता है।

Tata Safari Gold Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या मिला है अपडेट

यह इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस स्पेशल एडिशन में Hyundai से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल किया गया है। Tata का क्रायोटेक डीजल इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन से प्रेरित बताया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari gold edition launched in india at rs 21 89 lakhs design updates details
Story first published: Friday, September 17, 2021, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X