Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

Tata Safari को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है जिस वजह से इस एसयूवी में कई नए फीचर्स वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एयर क्वालिटी इंडेक्स, एयर प्योरिफिकेशन व वाई-फाई कनेक्शन आदि जोड़े गये हैं। Tata Safari की बिक्री अच्छी चल रही है और इस एसयूवी के फीचर्स अभी भी इसके प्रतिस्पर्धियों से कम है लेकिन इसके बावजूद इसकी मांग कम नहीं हुई है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

कंपनी ने इसमें कई नये फीचर्स जोड़े हैं जो कि बहुत काम के हैं। नए वायरलेस चार्जिंग फीचर्स की वजह से अब आपको अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके चार्जिंग पैड को सेंटर कंसोल में गियरशिफ्टर के आगे रखा गया है और इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी भारी अपडेट किया गया है, इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो भी दिया गया है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

अब इसमें वाई-फाई कनेक्शन भी दिया गया है और ऐसे में ग्राहक अपने फोन व लैपटॉप को कनेक्ट कर आसानी से इन्टरनेट का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही आजकल एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत जरूरी हो गया है और ऐसे में इस एसयूवी में भी यह फीचर्स दिया गया है जो केबिन के अंदर एयर की क्वालिटी कैसी है इसकी जानकारी प्रदान करता है। इसमें एयर प्योरीफायर भी दिया गया है, हालांकि इसकी कीमत चुकानी होगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

फीचर्स व उपकरण की बात करें तो टाटा सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसमें ब्रांड की आईआरए कनेक्टेड तकनीक दिया गया है। आईआरए तकनीक कई अतिरिक्त फंक्शन ऑफर करती है जिसमें लोकेशन बेस्ड सर्विस, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, सिक्यूरिटी फीचर्स व गैमिफिकेशन शामिल है। यह टचस्क्रीन, वौइस् असिस्टेंस के साथ आती है जो हिंदी, इंग्लिश व हिंगलिश के 70 कमांड को समझती है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

टाटा सफारी में हैरियर एसयूवी से लिया गया 2.0 लीटर 'क्रायोटेक' डीजल इंजन लगाया गया है, यह बीएस6 अनुसरित इंजन 168 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें छह स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। 2 व्हील ड्राईव सिस्टम के साथ इंजन फ्रंट व्हील में पॉवर भेजता है। सभी वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में बेंच सीट (सात सीटर में) स्टैण्डर्ड रूप से, सिर्फ टॉप स्पेक एक्सजेड+ वैरिएंट में कैप्टन सीट का विकल्प दिया गया है।

कैसी है सफारी गोल्ड एडिशन?

कैसी है सफारी गोल्ड एडिशन?

Tata Safari को एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ में उपलब्ध कराया गया है तथा कुछ महीने पहले इस एसयूवी को गोल्ड एडिशन को भी उपलब्ध कराया गया है। इस ख़ास एडिशन में पहले व दूसरे पंक्ति पर सीट वेंटीलेशन, एयर प्योरीफायर व वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो की सुविधा दी गयी है। Tata Safari Gold Edition को 21.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

Safari में फ्रंट ग्रिल पर गोल्डेन कलर का ट्राई-एरो डिजाइन, हेडलैम्प के चारों ओर एक गोल्डेन कलर का गार्निश और ग्रिल के नीचे एक गोल्डेन कलर की लाइन और एलईडी डीआरएल मिलते हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो आमतौर पर डोर हैंडल पर दिखने वाला क्रोम गार्निश गोल्ड थीम में फिनिश किया गया है। रूफ रेल को गोल्डेन कलर का एक्सेंट मिलता है और टेलगेट में Tata लोगो, Safari लेटरिंग और अन्य छोटे लहजे गोल्ड फिनिश दिया गया है।

Tata Safari को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, इस एसयूवी में मिले नए फीचर्स

एक्सटीरियर की तरह केबिन के अंदर भी गोल्ड एडिशन थीम देखी जा सकती है। केबिन का ओवरऑल डिज़ाइन समान है लेकिन Tata ने इसे पहले से भी अधिक प्रीमियम दिखने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। SUV के इंटीरियर में भी कई जगहों पर गोल्ड कलर का एक्सेंट देखा गया है। गोल्डन एक्सेंट को डैशबोर्ड, एसी वेंट और स्पीडोमीटर कंसोल के आसपास देखा जा सकता है। स्टीयरिंग व्हील पर Tata का लोगो भी गोल्ड में फिनिश किया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Safari को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी ग्राहकों को निराश नहीं करना चाहती है जिस वजह से एक नया अपडेट लेकर आई है। कंपनी अपने वाहनों को लगातार अपडेट करती रहती है, अब देखना होगा कि यह नया अपडेट ग्राहकों को कितना पसंद करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari get new software update details
Story first published: Tuesday, November 30, 2021, 10:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X