Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

Tata Motors ने हाल ही में अपनी नई-जनरेशन Tata Safari का Gold Edition बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया है। इस स्पेशल एडिशन के कुछ फीचर्स Tata Safari के मौजूदा Adventure Edition से ही लिए गए हैं।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

Tata Safari Adventure Edition अपने रेगुलर वैरिएंट से काफी अलग है और इसमें की अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि Tata Safari Gold Edition की लॉन्च के बाद अब यह लाइनअप में थोड़ा नीचे आ गया है, क्योंकि अब Gold Edition Tata Safari का नया टॉप-एंड वैरिएंट बन गया है, जबकि पहले टॉप-एंड वैरिएंट Adventure Edition हुआ करता था।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

अब ताजा जानकारी के अनुसार Tata Motors अपनी Tata Safari Adventure Edition को कुछ अतिरिक्त फीचर्स अपडेट देने वाली है। Tata Safari Adventure Edition में कंपनी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, एक वायरलेस चार्जर और एक एयर प्यूरीफायर का फीचर जोड़ने वाली है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

हालांकि Tata Motors ने फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये अतिरिक्त फीचर्स अन्य वैरिएंट्स में भी दिए जाएंगे या नहीं। Gold Edition में ऊपर बताए गए सभी फीचर्स के साथ-साथ ऑयस्टर व्हाइट डायमंड क्विल्टेड लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया जाता है, जो बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लगती है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

Tata Safari Adventure Edition

Adventure Edition में ट्रॉपिकल मिस्ट नाम से एक एक्सक्लूसिव पेंट स्कीम का उपयोग किया जाता है। एक्सटीरियर में दिए जाने वाले सभी क्रोम इंसर्ट्स को ब्लैक आउट किया गया है। हेडलैंप सराउंड, डोर हैंडल, विंग मिरर, फ्रंट स्किड प्लेट, ट्राई-एरो फ्रंट ग्रिल और फ्रंट व रियर पर Safari बैजिंग ब्लैक कलर में मिलती है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

अलॉय व्हील्स का डिजाइन और आकार इसके रेगुलर वैरिएंट जैसा ही है, लेकिन इनका कलर चारकोल ग्रे कलर में रखा गया है। इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें अर्थी ब्राउन कलर की अपहोल्स्ट्री लगाई गई है। स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल, ग्रैब हैंडल सराउंड और स्विच व नॉब्स के आसपास पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

Tata Safari Gold Edition

Safari Gold Edition की बात करें तो इसे दो वैरिएंट में उतारा गया है, जिनमें व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड शामिल है। व्हाइट गोल्ड में गोल्ड एक्सेंट के साथ इंटीरियर के लिए मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश दी गई है। एक्सटीरियर को ब्लैक रूफ के साथ फ्रॉस्ट व्हाइट की डुअल-टोन पेंट स्कीम में रखा गया है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

एक्सटीरियर पर भी गोल्ड एक्सेंट हैं। ब्लैक गोल्ड को कॉफ़ी बीन पेंट स्कीम में गोल्ड एक्सेंट के साथ फिनिश किया गया है। इंटीरियर भी ब्लैक मार्बल कलर में गोल्ड एक्सेंट के साथ फिनिश किया गया है। अपहोल्स्ट्री का रंग दोनों वेरिएंट में एक जैसा ही रहता है।

Tata Safari Adventure Edition को मिलने वाला फीचर अपडेट, जानें कौन से होंगे नए फीचर्स

इंजन में कोई बदलाव नहीं

इन दोनों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन दोनों में ही मौजूदा 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata safari adventure edition to get new features soon details
Story first published: Tuesday, September 21, 2021, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X