Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

Tata Punch को आज पेश कर दिया गया है, इस एसयूवी को चार वैरिएंट प्योर, एडवेंचर, एकम्पलिश्ड, क्रिएटिव में लाया गया है, इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी में मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। Tata Punch के सभी वैरिएंट के फीचर्स व गियरबॉक्स की जानकारी हम आपके लिए लेकर आये हैं।

Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

Tata Punch को 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है, उसी दिन इसकी कीमत की घोषणा की जा सकती है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है, पंच को 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. इसे डीलरशिप पहुंचाना शुरू कर दिया गया है और लॉन्च के जल्द बाद ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है।

Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

Tata Punch में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। आइये जानते हैं इसके वैरिएंट अनुसार फीचर्स के बारें में:

Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

Tata Punch प्योर

सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध

  • डुअल एयरबैग
  • एबीएस ईबीडी
  • आरपीएएस
  • आइसोफिक्स
  • सेन्ट्रल लॉकिंग
  • ब्रेक स्वे कंट्रोल
  • फ्रंट पॉवर विंडो
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • 90 डिग्री में दरवाजा खुलना
  • रियर फ़्लैट फ्लोर
  • एलईडी इंडिकेटर
  • ब्लैक ओडीएच
  • क्रोम लाइन
  • पेंटेड बम्पर
  • दरवाजे, व्हील आर्च व सिल क्लैडिंग
  • Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

    Tata Punch एडवेंचर

    मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध

    • फ्लोटिंग 4 इंच इंफोटेनमेंट
    • 4 स्पीकर
    • स्टीयरिंग पर कंट्रोल
    • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
    • ORVM, इलेक्ट्रिक एडजस्ट की सुविधा के साथ
    • सभी पॉवर विंडो
    • फॉलो मी होम हेडलाइट
    • एंटी ग्लेयर IRVM
    • सेन्ट्रल रिमोट लॉकिंग
    • पूरे व्हील कवर
    • बॉडी के रंग के ORVM
    • Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

      Tata Punch एकम्पलिश्ड

      मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध

      एडवेंचर के फीचर्स के साथ

      • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
      • एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले
      • 4 स्पीकर, 2 ट्विटर
      • रिवर्स पार्किंग कैमरा
      • एलईडी टेल लाइट
      • फ्रंट फोग लाइट
      • आर15 के पहिये
      • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
      • वन टच डाउन वाले विंडो
      • क्रूज कंट्रोल
      • ड्राईवर सीट हाईट एडजस्टमेंट
      • ट्रैक्शन प्रो (सिर्फ एएमटी में)
      • Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

        Tata Punch क्रिएटिव

        मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध

        एकम्पलिश्ड के फीचर्स के साथ

        • प्रोजेक्टर हेडलाइट
        • एलईडी डीआरएल
        • आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स
        • रूफ रेल्स
        • 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
        • ऑटो हेडलाइट
        • रेन सेंसिंग वाइपर्स
        • ऑटो फोल्डिंग ORVM
        • ऑटोमेटिक तापमान कंट्रोल
        • कूल्ड ग्लव बॉक्स
        • रियर वाइपर + वाश
        • रियर डीफोगर
        • पडल लैंप
        • रियर सीट आर्म रेस्ट
        • लेदर स्टीयरिंग व गियर नौब
        • Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

          इसके साथ ही इन वैरिएंट के साथ वैकल्पिक पैक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी पंच को और भी बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।

          प्योर - रिथ्म पैक

          • फ्लोटिंग 4 इंच स्क्रीन इंफोटेनमेंट
          • 4 स्पीकर + स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल
          • एडवेंचर - रिथ्म पैक

            • 7 इंच हार्मन इंफोटेनमेंट
            • 2 ट्विटर्स
            • रियर कैमरा
            • एकम्पलिश्ड - डैजल पैक

              • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
              • एलईडी डीआरएल
              • प्रोजेक्टर हेडलाइट
              • ए पिलर ब्लैक टेप
              • क्रिएटिव - आईआरए पैक

                • आईआरए कनेक्टेड तकनीक
                • Tata Punch के कौन से वैरिएंट में दिए जायेंगे क्या फीचर्स, जानें

                  ड्राइवस्पार्क के विचार

                  टाटा पंच के बेस वैरिएंट में कई जरुरी फीचर्स दिए गये हैं और इसे बेहतर करने के लिए रिथ्म पैक भी उपलब्ध कराया गया है, ऐसे में इसे भी खरीदा जा सकता है। हालांकि हमारी सलाह होगी इसके एकम्पलिश्ड वैरिएंट को खरीदना सही होगा, क्योकि इसमें सभी जरुरी फीचर्स मिल जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch variant wise features packs engine gearbox details
Story first published: Monday, October 4, 2021, 14:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X