Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

टाटा ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी Tata Punch का खुलासा कर दिया है। हालांकि, कंपनी लॉन्च करने से पहले इस एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार, Tata Punch की ऑफ रोड टेस्टिंग की जा रही है। यह एसयूवी कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश की जाएगी जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

Tata Punch में लगभग 185 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर बनाते हैं। Tata Punch एक हैचबैक के साइज में SUV के फीचर्स से लैस कार है, इसलिए यह प्रीमियम हैचबैक कारों को भी टक्कर देगी। बता दें कि Tata Punch SUV को कंपनी ALFA ARC प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है जिसमें 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

डिजाइन

यह कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी होगी जिसे Tata Nexon के नीचे प्लेस किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो, Tata Punch का फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव है। कार के छोटा ग्रिल और बंपर पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप दिए गए हैं। हेडलाइट के ऊपर स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दिया गया है।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

फिलहाल, टाटा मोटर्स ने Tata Punch के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका इंटीरियर इसके कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा ही रखा जाएगा। इसमें Tata Nexon की तरह ही 7-इंच का फ्लोटिंग-स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ-साथ आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक भी दी जा सकती है। कंपनी इस कार में हरमन (Harman) का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दे सकती है। इसमें मल्टी स्टीयिरंग व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

इंजन

Tata Punch SUV में दो इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिल सकता है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

वहीं Tata Punch के टॉप वेरिएंट में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल Altroz iTurbo में किया जाता है। यह इंजन 110 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ भी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

भारतीय बाजार में लॉल्च के बाद Tata Punch का मुकाबला हाई-राइडिंग हैचबैक और माइक्रो SUVs सेगमेंट में मौजूद कारों से होने वाला है। मौजूदा समय में इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Ignis, Ford Freestyle और Mahindra KUV100 जैसी कारें शामिल है। इसके अलावा इसका मुकाबला आगामी Hyundai Casper से भी होगा।

Tata Punch ऑफ रोडिंग में भी होगी शानदार, मिलेंगे ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स

कीमत

फिलहाल, टाटा मोटर्स ने Tata Punch की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे प्रतिस्पर्धी प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। टाटा पंच को 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch to get traction control and hill assist features details
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X