Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

Tata Punch का खुलासा हाल ही में किया गया है और कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है। Tata Punch को आने वाले महीनों में पेश किया जाना है, उससे पहले कंपनी इसका टीजर जारी किया है जिसमें उसके सामने हिस्से को देखा जा सकता है, नए टीजर में Punch के ऑफ रोड क्षमता को भी दर्शाने की कोशिश की गयी है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

Tata Punch को ALFA-ARC प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इस कार को इम्पैक्ट 2।0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। Tata Punch एक माइक्रो एसयूवी है जो कि कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल होने वाली है जिसे कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

बात करें इंजन की तो Tata Punch में दो इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके लोवर वैरिएंट्स में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन मिल सकता है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

वहीं Tata Punch के ऊंचे वैरिएंट में Tata Motors 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है, जिसका इस्तेमाल Altroz iTurbo में किया जाता है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ भी 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

Tata Punch को दो रंग विकल्प में रखा गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लग रही है। इसके इंटीरियर की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बाहर की तरह ही अंदर को भी कांसेप्ट मॉडल जैसा रखा जा सकता है। इसके Dashboard का लुक वैसा ही रखा जा सकता है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

Tata Punch में 7.0 इंच का Touchscreen Infotainment System व एसी वेंट्स को चौकोर आकार में रखा जा सकता है। इसमें तीन स्पोक वाला Steering Wheel, Digital Instrument Cluster आदि देखा जा सकता है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

इसके डिजाईन को Tata की अन्य SUV जैसे Harrier व Safari जैसा रखा गया है, इसमें समान Split Headlight लगाया गया है व समान ग्रिल लगाया गया है। सामने बम्पर व बॉडी को देखकर लगता है कि यह कांसेप्ट से प्रेरित है और इसके पहिये व सामने हिस्सा एसयूवी जैसा लुक देता है।

Tata Punch सामने से लगती है बेहद शानदार, नया टीजर हुआ जारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Punch के बारें में धीरे-धीरे खुलासा किया जा रहा है, इसके सामने की डिजाईन की जानकारी आ गयी है। आने वाले दिनों में कंपनी इस छोटी एसयूवी की जानकारी का खुलासा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch suv new teaser front design details
Story first published: Friday, August 27, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X