Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

Tata Punch को हाल ही में पेश किया गया है और अब छोटी एसयूवी का एक नया वीडियो जारी किया गया है. Tata Motors द्वारा जारी किये गये इस वीडियो में Punch के डिजाईन, फीचर्स, उपकरण, इंजन सहित सभी जरुरी चीजों की जानकारी मिल जाती है. Tata Punch को जल्द ही लॉन्च किया जाना है, इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है.

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

इस वीडियो में Punch के फीचर्स को देखा जा सकता है, साथ ही इसके इंटीरियर का लुक देखनें को मिलता है। इसे अलग-अलग रास्तों में चलते हुए भी दिखाया गया है, साथ ही यह भी दिखाया गया है कि इसका ट्रेक्शन प्रो मोड किस तरह से काम करता है. इस एसयूवी को सभी तरफ से इस वीडियो में देखा जा सकता है।

Tata Punch की बुकिंग शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी की डीलरशिप या वेबसाईट पर जाकर 21,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है, इसे डीलरशिप भी पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। इसकी कीमत का खुलासा 20 अक्टूबर को किया जाना है लेकिन उसके लिए हम आपके इसकी सभी जानकारी लेकर आये हैं।

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

इस एसयूवी को कुल चार वैरिएंट Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लाया गया है। इन ट्रिम्स को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार को 7 रंग विकल्प में लाया गया है। Tata Punch के ऑटोमेटिक वैरिएंट में एक ‘Traction Pro' मोड दिया गया है।

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

Tata Punch माइक्रो-SUV में कंपनी अपने मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

इस छोटी एसयूवी को कंपनी के अल्फ़ा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजें, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक, एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, ISOFIX एंकर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक स्वे कंट्रोल तथा टायर पंक्चर रिपेयर किट दिया गया है

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

Tata Punch 3840 मिमी लंबी, 1800 मिमी चौड़ी और 1635 मिमी ऊंची होने वाली है। वहीं कंपनी ने इस कार में 2450 मिमी का व्हीलबेस दिया है। Tata Punch में कंपनी 187 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

Tata Punch को वर्तमान में देश के कई प्रमुख शहरों में दिखाया जा रहा है, यहां पर जाकर ग्राहक इस कार को देख सकते है। इसके तहत आप Tata Punch भी जीत सकते हैं। इसके लिए आपके शहर में जिन जगहों पर इसे दिखाया जा रहा है जहां पर आपको इसका छोटा वीडियो या रील बनाना होगा। इसके बाद इसे सोशल मीडिया में PUNCHATHON के हैशटैग व टाटा मोटर्स को टैग करके शेयर करना होगा।

Tata Punch का नया वीडियो हुआ जारी, देखें इस छोटी एसयूवी में मिलते है कितने फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Punch की कीमत के खुलासे के पहले कंपनी इसे जोरो शोरो से प्राचारित कर रही है ताकि बिक्री अच्छी हो. इस कार की अच्छी मांग चल रही है, हालांकि इसे अब तक इसकी कितनी बुकिंग हुई है इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch new video features engine details
Story first published: Wednesday, October 6, 2021, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X