Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

Tata Punch को एक इंजन विकल्प में लाया गया है, अब इसके माइलेज का खुलासा हो गया है। Tata Punch का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 18.97 किमी/लीटर व 18.82 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है। हालांकि यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली एसयूवी में से नहीं है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

Tata Punch एक छोटी एसयूवी है और इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन का उपयोग कंपनी के टियागो, अल्ट्रोज जैसे मॉडल्स में किया गया है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

Tata Punch की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बतातें चले कि पेट्रोल के दाम देशभर में 100 रुपये के पार चले गये हैं तथा अधिकतम 117 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है, ऐसे में कार खरीदने वाले नए ग्राहक माइलेज को बहुत ही महत्व दे रहे हैं, ऐसे में इस छोटी एसयूवी के लॉन्च के साथ इसके माइलेज का भी खुलासा कर दिया गया है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये/लीटर, कोलकाता में 106.44 रुपये/लीटर, मुंबई में 111.77 रुपये/लीटर, चेन्नई में 103.01 रुपये/लीटर, बैंगलोर में 109.53 रुपये/लीटर व हैदराबाद में 110.09 रुपये/लीटर तक पहुंच गयी है। यह देश के प्रमुख शहरों में से हैं जहां पर कारों की सबसे अधिक बिक्री होती है, ऐसे में इन शहरों में ग्राहक माइलेज को जरुर तरजीह देंगे।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

Tata Punch भारतीय बाजार में रेनॉल्ट काईगर, निसान मैग्नाईट, हुंडई वेन्यू व किया सॉनेट जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है। निसान मैग्नाईट का मैन्युअल वैरिएंट 18.75 किमी/लीटर व टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल व सीवीटी वैरिएंट के लिए क्रमशः 20 किमी/लीटर व 17.7 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं किया सॉनेट डीजल ऑटोमेटिक के लिए 19.0 किमी/लीटर व टर्बो पेट्रोल आईएमटी 18.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

वहीं हुंडई वेन्यू 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक के साथ क्रमशः 18.27 किमी/लीटर व 18.15 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। रेनॉल्ट काइगर 20.5 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। ऐसे में Tata Punch कुछ मॉडल्स से पीछे हैं तो कुछ मॉडल्स से आगे हैं, अब देखना होगा कि इस एसयूवी को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

इस एसयूवी में इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक दिया जाना है, इसमें 27 कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, ISOFIX एंकर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर पंक्चर रिपेयर किट दिया गया है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

Tata Punch माइक्रो-SUV कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित है। आकार के मामले में नई Tata Punch काफी कॉम्पैक्ट है, इसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा, जिसके साथ 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 370 मिमी की वॉटर वेंडिंग क्षमता दी गयी है।

Tata Punch के माइलेज का हुआ खुलासा, जानें यह छोटी एसयूवी कितना देती है?

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Punch एक छोटी एसयूवी है और शहर के लिए एक उपयुक्त कार है, ऐसे में यह एक अच्छा माइलेज प्रदान करता है। हालांकि असली दुनिया में यह कितना माइलेज देती है, यह देखना होगा। आने वाले दिनों में डिलीवरी के बाद इसकी प्रतिक्रिया ग्राहकों से भी मिलनी शुरू हो जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch mileage figures revealed manual automatic variant details
Story first published: Monday, October 18, 2021, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X