Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी नई माइक्रो-SUV Tata Punch का खुलासा कर चुकी है और अब इस कार को आगामी फेस्टिव सीजन से पहले बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी ने पहले भी इस माइक्रो-SUV के बारे में कई जानकारियां साझा कीं हैं, लेकिन इस बार Tata Motors ने इसके इंटीरियर का खुलासा किया है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

कंपनी ने Tata Punch के इंटीरियर का वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इसके इंटीरियर को डुअल-टोन थीम में रखा गया है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन इसके डैशबोर्ड पर देखने को मिलता है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

इसके अलावा इसमें मिलने वाले AC वेंट्स पर ब्लू हाइलाइट्स और अंदर के डोर हैंडल पर व्हाइट इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर में कंपनी द्वारा दिए जाने वाले एक बड़े, फ्रीस्टैंडिंग हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी देखा जा सकता है।

Tata ने Punch माइक्रो-SUV में एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो मौजूदा Tata Altroz से ही लिया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है और उसके दांईं ओर इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन को प्लेस किया गया है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट पावर विंडो और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी Punch माइक्रो-SUV को बेहतरीन इंटीरियर के साथ-साथ आकर्षक एक्सटीरियर और डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

Tata Punch में नई डिजाइन की ग्रिल लगाई गई है, जिसमें बीच में Tata का लोगो रखा गया है, जो कि एलईडी डीआरएल से जुड़ा हुआ है। इसके दोनों किनारों पर हेडलाइट को रखा गया है व उसके नीचे फोग लाइट को रखा गया है। नीचे नंबर प्लेट व उसके नीचे स्किड प्लेट को रखा गया है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

साइड हिस्से में इसके 4-स्पोक वाले आकर्षक अलॉय व्हील, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, डुअल टोन एक्सटीरियर को देखा जा सकता है। इसके रूफ को वाइट व रूफ रेल को ब्लैक रंग में रखा गया है जो कि बेहद अच्छा कॉम्बिनेशन लगता है, वहीं ओआरवीएम को भी वाइट रंग में रखा गया है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

एक और चीज आपका ध्यान खींचती है वह है इसके डोर हैंडल, सामने दरवाजे पर हैंडल को पारंपरिक तरीके से रखा गया है, लेकिन पीछे दरवाजे के हैंडल को ऊपर में रखा गया है। पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट को रखा गया है, साथ ही ऊपरी हिस्से में स्टॉप लाइट को रखा गया है। सड़क पर इसे चलाते हुए देखा जा सकता है और सड़क पर यह अच्छी लगती है।

Tata Punch माइक्रो-SUV के इंटीरियर का हुआ खुलासा, इस फेस्टिव सीजन में होने वाली है लॉन्च

Tata Punch में दो इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 86 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क देता है, वहीं दूसरा 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 110 बीएचपी और 140 एनएम टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch micro suv interior officially revealed expected launch soon details
Story first published: Tuesday, September 21, 2021, 13:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X