Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

देश की कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी माइक्रो-SUV Tata Punch को अगले माह भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस कार को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। Tata Motors ने इस कार के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए अब तक कई टीजर वीडियो जारी किए हैं। कंपनी इस कार को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारने वाली है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

लेकिन इस बार Tata Punch के आकार के बारे जानकारी सामने आई है। आकार को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसकी माने तो नई Tata Punch, Mahindra KUV100 NXT और Maruti Ignis जैसे अपने प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में थोड़ी चौड़ी होने वाली है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

इसके अलावा यह कार हैचबैक सेगमेंट में बेची जा रही Maruti Swift और Hyundai Grand i10 Nios जैसी कारों के बराबर होने वाली है। बता दें कि जैसा कि नई Tata Punch 3840 मिमी लंबी, 1800 मिमी चौड़ी और 1635 मिमी ऊंची होने वाली है। वहीं कंपनी ने इस कार में 2450 मिमी का व्हीलबेस दिया है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची
Dimensions Punch KUV100 Swift Ignis Grand i10 Nios
Length 3840mm 3700mm 3845mm 3700mm 3805mm
Width 1800mm 1735mm 1735mm 1690mm 1680mm
Height 1635mm 1655mm 1530mm 1595mm 1520mm
Ground Clearance 187mm 170mm 163mm 180mm 165mm
Wheelbase 2450mm 2385mm 2450mm 2435mm 2450mm
Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

इसके अलावा कंपनी ने इस कार को इसके प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सबसे ज्यादा 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। Mahindra KUV100 जहां थोड़ी लंबी है, वहीं बाकी कारें Tata Punch से छोटी हैं। हालांकि लंबाई के मामले में Maruti Swift सबसे आगे है और दूसरे नंबर पर Tata Punch का नंबर आता है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

बता दें कि हाल ही में Tata Punch की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिनसे इसके डिजाइन का साफ-साफ पता चलता है। इन तस्वीरों में इसके ब्राउन रंग वाले मॉडल को देखा गया था, जिसे डुअल टोन अवतार में रखा गया है और रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

देखने में यह कार छोटी Tata Harrier जैसी लगती है, इसके 4-स्पोक वाले डुअल टोन अलॉय व्हील साइड से इसे आकर्षक लुक देता है। इसमें ब्लैक ग्रिल दिया गया है जो एलईडी डीआरएल के साथ आता है। इस कार में हेडलाइट को नीचे हिस्से में रखा गया है, यह प्रोजेक्टर यूनिट है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

साइड में निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग दी गयी है व सामने दरवाजें पर हैंडल व ORVM पर टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इसके इंटीरियर की भी जानकारी सामने आई है, इसमें सिल्वर एक्सेंट दिया गया है, इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। अल्ट्रोज की तरह पंच में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को डैशबोर्ड के बीच में रखा गया है। माना जा रहा है कि इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, आईआरए कनेक्टेड तकनीक दी जा सकती है। इसके साथ ही Punch में 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजें, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, हार्मन म्यूजिक सिस्टम दिया जाना है।

Tata Punch के आकार की जानकारी आई सामने, जानें कितनी होगी लंबी-चौड़ी और ऊंची

Tata Punch में दो इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 86 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क देता है, वहीं दूसरा 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 110 बीएचपी और 140 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch micro suv dimension details revealed ahead of lunch
Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 10:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X