Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Punch ने पहले ही महीने धमाल मचा दिया है, इस छोटी एसयूवी की पहले महीने 8,453 यूनिट बेचीं गयी है जिस वजह से यह छोटी एसयूवी बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर रही है। Tata Punch ने पहले ही महीने टियागो, अल्ट्रोज को पीछे छोड़ दिया है, इसके साथ ही यह देश के सबसे अधिक बिकने वाली कारों में दसवें स्थान पर रही है, इस कार ने पहले ही महीने में यह कमाल कर दिखाया है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Punch की वजह से कंपनी ने पिछले महीने 33,926 यूनिट वाहनों की बिक्री की है और कंपनी बिक्री के लिहाज से तीसरे स्थान पर रही है। इसके साथ ही अक्टूबर में कंपनी की बिक्री में 44% की बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं मार्केट शेयर बढ़कर 13.7% हो गयी है। इस छोटी एसयूवी को 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और करीब 12 दिन में ही इसकी शानदार बिक्री हुई है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है इस महीने Tata Punch की बिक्री और भी बेहतर हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस छोटी एसयूवी को कितनी बुकिंग प्राप्त हुई है लेकिन कंपनी ने यह जरुर बताया था कि शुरूआती बुकिंग को डिलीवर करने के लिए उनके पास पर्याप्त मॉडल स्टॉक में रखे हुए है। इसी वजह से कुछ ही दिनों में कंपनी ने बम्पर डिलीवरी की है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Punch को 5.49-9.09 लाख रूपये की कीमत रेंज पर लाया गया है और इसे कंपनी की लाइनअप में टियागो व नेक्सन के बीच रखा गया है। इसकी वाजिब कीमत, आधुनिक व सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, आकर्षक डिजाईन व देश की सबसे सुरक्षित कार होने की वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं, ऐसे में यह अपने सेगमेंट के बाहर के वाहनों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Motors ने अपनी इस एंट्री-लेवल SUV को कुल चार ट्रिम्स- Pure, Adventure, Accomplished और Creative में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में इसके लिए ट्रिम्स के आधार पर 4 एक्सेसरीज पैक भी उपलब्ध कराए हैं, जिसकी कीमत 30,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है। यह इस कार को और भी आकर्षक व आरामदेह बनाने में मदद करती है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक दिया जाना है, इसमें 27 कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, ISOFIX एंकर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर पंक्चर रिपेयर किट दिया गया है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Punch माइक्रो-SUV में कंपनी अपने मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

Tata Punch माइक्रो-SUV कंपनी के नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित है। आकार के मामले में नई Tata Punch काफी कॉम्पैक्ट है, इसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इस SUV में 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 370 मिमी की वॉटर वेंडिंग क्षमता दी गयी है।

Tata Punch पहले ही महीने बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी हुई बिक्री

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Punch ग्राहकों के उम्मीद पर खरी उतर रही है जिस वजह से बहुत सी बुकिंग, बिक्री में तब्दील हो रही है। साथ ही कंपनी ने पहले महीने अच्छी खासी यूनिट की डिलीवरी की है। अब देखना होगा कि अगले महीने यह आंकड़ें बढ़ते हैं या फिर कम होते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata punch first month sales 8453 units beats tiago nexon details
Story first published: Wednesday, November 3, 2021, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X