Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

Tata Power भारत में सबसे बड़ी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रकचर तैयार करने में लगी हुई है और इस कड़ी में कंपनी ने 1000 चार्जिंग स्टेशन देशभर में स्थापित कर दिए हैं। Tata Power ने एमजी मोटर, टीवीएस, जगुआर लैंड रोवर सहित कई कंपनियों से हाथ मिलाया है, कंपनी ऑफिस, मॉल, होटल, पब्लिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है जिसका उपयोग कोई भी कर सकता है।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

इसके साथ ही करीब 10,000 चार्जिंग पॉइंट भी तैयार किये गये हैं जिनका उपयोग बेहद आसानी से किया जा सकता है। कंपनी के ईजेड चार्जर ईकोसिस्टम पब्लिक चार्जर, बस चार्जर व होम चार्जर सभी तरह के चार्जर को कवर करते हैं, इसका पहला चार्जर हाल ही में मुंबई में तैयार किया गया है। वर्तमान में टाटा पॉवर के चार्जिंग पॉइंट देश के 180 शहरों में उपलब्ध है।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

इसके अलावा कई राजकीय व राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यह चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है, इसको बढ़ाकर कंपनी 10,000 चार्जिंग स्टेशन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसकी मदद से देश भर के अधिकतर हाईवे को कवर किया जाना है ताकि लोगों को लंबे सफ़र में भी कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही टाटा पॉवर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी बन गयी है।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

टाटा पॉवर ने देश भर की कई कंपनियों से हाथ मिलाया है ताकि अपनी पहुंच को और भी बढ़ाया जा सके और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का विस्तार किया जा सके। इसके अलावा कंपनी ने कई राज्य के परिवहन निगमों से हाथ मिलाया है ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र को भी प्रदूषण रहित बनाया जा सके और एक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रकचर स्थापित किया जा सके।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

हाल ही में कंपनी ने टीवीएस से हाथ मिलाया है। इस पहल के माध्यम से, टीवीएस का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तृत नेटवर्क तैयार करना है। दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए रेगुलर एसी चार्जिंग और डीसी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क स्थापित करेंगी।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

टाटा पावर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भी हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के साथ ही देश के अन्य ठिकानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन विकसित करेंगी। टाटा पावर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्लान के तहत सभी तरह के इलेट्रिक वाहनों वाहनों जैसे कि, ऑटो रिक्शा, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और साथ ही हैवी बड़े व्हीकल के लिए चार्जिंग कि सुविधा होगी।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

भारत भर में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से टाटा पावर देश में ईलेक्ट्रिक व्हीकल के मजबूत प्रवेश को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। टाटा पावर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए साथ आना एक सोचा समझा कदम है। सबको पता है कि आनेवाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होने वाला है। आधूनिक देश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन भारत इसमें अभी काफी पीछे और धीमा है।

Tata Power ने देशभर में लगाये 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कितने का है लक्ष्य

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड बढ़ रहा है और ऐसे में चार्जिंग इन्फ्रा स्थापित करना बेहद जरुरी हो गया है। ऐसे में सभी कंपनियां टाटा पॉवर के साथ साझेदारी कर रही है और आने वाले समय में जल्द से जल्द ही और भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata power install 1000 charging station across india details
Story first published: Monday, October 25, 2021, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X