Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

टाटा मोटर्स ने पिछले साल नेक्सन फेसलिफ्ट को लाया था, जिसमें इसके सामने हिस्से के साथ रूफ रेल को भी बदला गया था। अब कंपनी ने इसके रूफ रेल को बदलकर पुराने डिजाईन को वापस ला दिया है, नेक्सन फेसलिफ्ट में अब पुरानी डिजाईन वाली रूफ रेल देखी जा सकती है।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

टाटा नेक्सन बीएस6 को पिछले साल लाया गया था, इसे कंपनी के अन्य मॉडलों के अपडेट के साथ लाया गया था। इसके डिजाईन में बदलाव किये गये थे जो ग्राहकों को खूब पसंद आये थे, जिस वजह से यह पहले से आकर्षक लग रही थी और बिक्री भी बेहतर हो गयी है।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

टाटा नेक्सन ने जनवरी महीने में अब तक की अपने सबसे अधिक बिक्री की थी। अब जैसे कि सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है नेक्सन फेसलिफ्ट में पुराने डिजाईन वाले रूफ रेल दिए गये हैं, जो कि ए-पिलर के टॉप तक नहीं जाते हैं।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

वैसा तो यह सामान्य सा ही अपडेट है लेकिन कंपनी ने इसका कारण नहीं बताया है। ऐसे में अनुमान लगाये जा रहे हैं कि टाटा ने शायद इसके डिजाईन में कोई खाली ढूंढी होगी जिस वजह से पुराने स्टाइल को वापस उपयोग में लाया गया है।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

इसके साथ ही यह अपडेट यह भी दर्शाता है कि कंपनी कैसे अपने प्रोडक्ट को लगातार अपडेट करते रहती है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का बीएस6 अनुसरित 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, यह इंजन बीएस4 मॉडल में 108 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता था।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स लगाया गया है। बतातें चले कि नेक्सन फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में बीएस6 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 108 बीएचपी का पॉवर तथा 1500-2750 आरपीएम पर 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

इसमें भी पेट्रोल की तरह 6 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह कंपनी की एक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि पिछले कुछ महीनों में अपने सेगमेंट में अच्छी खासी पकड़ बना चुकी है।

Tata Nexon Roof Rail Design: टाटा मोटर्स ने फिर से बदला नेक्सन का रूफ रेल डिजाईन, देखें

टाटा नेक्सन की बिक्री में जनवरी में 143 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गयी थी, इसके 8,225 यूनिट बेचे गये थे। जो कि फरवरी महीने में 7929 यूनिट रही है। ऐसे में बिक्री को बनाये रखने के लिए नए ग्राहकों को लुभाना होगा।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon Roof Rail Design Chnaged Again. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X