इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

Tata Nexon EV की कीमत में 2021 में तीसरी बार वृद्धि हुई है, इस बार यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9000 रुपये तक महंगी हो गयी है। Tata Nexon EV की एक्सजेड+, एक्सजेड+ लग्जरी वैरिएंट की कीमत में यह इजाफा हुआ है, अन्य तीन वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

Tata Nexon EV की शुरूआती एक्सएम वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गयी है। लेकिन एक्सजेड+ की कीमत 15.56 लाख रुपये से बढ़कर 15.65 लाख रुपये हो गयी है, वहीं एक्सजेड+ लग्जरी की कीमत 16.56 लाख रुपये से बढ़कर 16.65 लाख रुपये हो गयी है।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं इसके एक्सजेड+ डार्क की कीमत 15.99 लाख रुपये व एक्सजेड+ लक्स डार्क की कीमत 16.85 लाख रुपये हो गयी है। वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, इसकी 20 लाख रुपये की कीमत रेंज ग्राहकों को आकर्षित करती है।

Variants Old Price New Price Difference
XM ₹13.99 Lakh ₹13.99 Lakh NIL
XZ+ ₹15.56 Lakh ₹15.65 Lakh ₹9,000
XZ+ LUX ₹16.56 Lakh ₹16.65 Lakh ₹9,000
XZ+ Dark ₹15.99 Lakh ₹15.99 Lakh NIL
XZ+ Lux Dark ₹16.85 Lakh ₹16.85 Lakh NIL
इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

वर्तमान में इसके सभी प्रतिस्पर्धियों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है, ऐसे में कई कम्पनियां जल्द ही इस रेंज में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि उनसे टक्कर लेने के लिए टाटा भी जल्द ही नई टिगोर ईवी को लाने जा रही है।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

इसके साथ ही टाटा मोटर्स Nexon EV के एक ताकतवर वर्जन को लाने की तैयारी में जुटी हुई है। Tata Nexon EV का मौजूदा वर्जन 129 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, लेकिन नया और ज्यादा पावरफुल वर्जन इससे 7 बीएचपी ज्यादा पावर प्रदान करेगा।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

Tata Nexon EV में 30.2kWh बैटरी पैक लगाया गया है, कंपनी का दावा है कि यह कार 312 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 129 बीएचपी पावर व 245 एनएम टॉर्क देती है। इस कार की बैटरी डीसी फास्ट चार्जर 60 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं घर के नार्मल चार्जर से 8 घंटे में इसे पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

Tata Tigor EV को भी 31 अगस्त को ziptron तकनीक के साथ लाया जा रहा है, इससे इसकी रेंज में इजाफा होगा और करीब 200 किमी/चार्ज का रेंज प्रदान कर सकती है। अब देखना होगा कि कंपनी इसकी कीमत कितनी रखती है।

इस साल Tata Nexon EV की कीमत नें हुई तीसरी बार वृद्धि, जानें कितनी हुई महंगी

ड्राइवस्पार्क के विचार

Tata Nexon EV की कीमत में भी अन्य मॉडलों की तरह लगातार वृद्धि हो रही है। इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पहले ही अधिक होती है और इस तरह कीमत बढ़ती रहेगी तो बिक्री पर काफी असर पड़ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev price hike rs 9000 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X