Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

Tata Nexon EV को कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक रंग विकल्प मूनलिट सिल्वर को हटा दिया गया है। इस रंग को कंपनी की वेबसाइट व नेक्सन ईवी के ब्रोशर से हटा दिया गया है, अब यह सिर्फ तीन रंग विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी ने इसका कारण तो नहीं बताया है लेकिन शायद कम मांग के चलते यह निर्णय लिया गया है।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

आमतौर पर जिन वैरिएंट, रंग विकल्प या फीचर्स की मांग कम रहती है उसे कंपनियां विकल्प हटा देती है ताकि अतिरिक्त खर्च को बचाया जा सके और शायद उसी प्रक्रिया के तहत ही नेक्सन ईवी से इस रंग विकल्प को हटाया गया है। अब यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिग्नेचर टिल ब्लू, ग्लेशियर वाइट व मिडनाईट ब्लैक रंग में उपलब्ध है, हालांकि इसके सिग्नेचर रंग में इसे खूब पसंद किया जाता है।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

कुछ समय पहले इसके डार्क एडिशन को भी लाया गया था और इस अवतार में यह अभी भी उपलब्ध है। इसमें मिडनाईट ब्लैक बाहर दिया गया है तथा अंदर व बाहर ब्लैक हाईलाइट का उपयोग किया गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लगती है। टाटा नेक्सन ईवी के इस खास एडिशन को 15.99 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

Tata Motors की इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon मौजूदा समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। Tata Motors मौजूदा समय में Tata Nexon EV को 30।2kWh बैटरी पैक के साथ बेच रही है और कंपनी का दावा है कि यह कार 312 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 129 बीएचपी पावर व 245 एनएम टॉर्क देती है।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

इस कार की बैटरी डीसी फास्ट चार्जर 60 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। वहीं घर के नार्मल चार्जर से 8 घंटे में इसे पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि Tata Nexon EV को कंपनी कुल तीन वैरिएंट में बेच रही है। इन वैरिएंट्स में एक्सएम, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स शामिल हैं।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप-मॉडल की कीमत 16।40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें ड्यूल पॉड हेडलैंप, LED टेल लाइट, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा, सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

जल्द आएगा नया अपडेट

जल्द आएगा नया अपडेट

हाल ही में दिल्ली RTO का एक दस्तावेज सामने आया है, जिसमें इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। इस दस्तावेज के अनुसार कंपनी Nexon EV का ज्यादा पावरफुल वर्जन पेश कर सकती है। दस्तावेज की माने तो Tata Nexon EV का मौजूदा वर्जन 129 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, लेकिन नया और ज्यादा पावरफुल वर्जन इससे 7 बीएचपी ज्यादा पावर प्रदान करेगा।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो नई Tata Nexon EV और Hyundai Kona Electric का पावर आउटपुट समान हो जाएगा। हालांकि इस पावर वृद्धि के बाद भी Tata Nexon EV का पावर आउटपुट MG ZS EV की तुलना में 7 बीएचपी कम ही रहेगा। हालांकि इससे रेंज पर कितना प्रभाव पड़ता है यह देखना होगा।

Tata Nexon EV अब इस रंग विकल्प में नहीं होगा उपलब्ध, जानें

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा नेक्सन ईवी वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है और ऐसे में कंपनी ग्राहकों के पसंद व नापसंद के अनुसार लगातार अपडेट करते रहती है। अब देखना होगा कि कितनी जल्दी इसके पॉवरफुल वर्जन को लाया जाता है, ग्राहक अब अधिक रेंज वाले ईवी की तलाश करने लग गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nexon ev moonlit silver color option discontinued details
Story first published: Wednesday, November 24, 2021, 12:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X