Tata Nexon EV डार्क एडिशन आने वाले महीनों में होगी लॉन्च, जानें

टाटा नेक्सन ईवी वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहन है, ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अब खबर है कि टाटा नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाए। कंपनी ने पिछले अपने कई मॉडल्स के लिए डार्क व कैमो एडिशन को ट्रेडमार्क कराया था।

टाटा नेक्सन ईवी

सबसे पहले डार्क एडिशन हैरियर में लाया गया है जिसे अंडर व बाहर से ब्लैक रंग में रखा गया था। अब उसके बाद डार्क एडिशन टाटा नेक्सन ईवी में लाया जा सकता है, डार्क एडिशन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा, इसे भी एटलस ब्लैक रंग में रखा जाएगा, यह बाहर व अंदर दोनों जगह पर देखनें को मिलेगा।

युवा ग्राहकों के बीच इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए कंपनी नेक्सन ईवी के डार्क एडिशन को तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही हैरियर की तरह ब्लैकएंड व्हील, स्मोक्ड टेल लैंप दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटीरियर में ब्लैक सीट, डोर पैड व डैशबोर्ड दिया जाएगा।

इसमें भी डार्क वैरिएंट का बैज दिया गया है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्लू हाईलाइट को रखती है या हटाती है, चूंकि यह हाईलाइट सिर्फ इलेक्ट्रिक कार में दिया गया है। मेकैनिकल रूप से नेक्सन ईवी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

टाटा नेक्सन ईवी को तीन वैरिएंट- एक्सएम, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में बेचा जा रहा है। कंपनी का दावा ही कि टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी का रेंज प्रदान करता है तथा इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 60 मिनट में 0 - 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Source: AutocarIndia

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon EV Dark Edition coming, launching in a few months. Read In Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X