Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

देश में कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता, टाटा मोटर्स ने इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल ट्रकों की नई रेंज पेश की है। इन ट्रकों को शहरी परिवहन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। नई रेंज में टाटा टी.6, टी.7 और टी.9 अल्ट्रा स्लीक ट्रक लॉन्च किये गए हैं। इन ट्रकों में 10 फीट से 20 फीट का डेक साइज दिया गया है। इन ट्रकों में 1900 मिमी चौड़ा केबिन दिया गया है जो चालक को काफी ट्रक के अंदर काफी आरामदायक स्पेस प्रदान करता है।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

टाटा ने इन ट्रकों में एनवीएच लेवल में भी सुधार लाया गया है। नए ट्रक अब पहले से कम इंजन वाइब्रेशन और शोर उत्पन्न करते हैं जिससे ड्राइवर को आरामदायक केबिन मिलता है। इन ट्रकों के केबिन की मजबूती में भी काफी सुधार किया गया है।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

कंपनी के अनुसार इन ट्रकों के केबिन नए सुरक्षा नियमों के अनुसार बनाये गए हैं। ट्रकों की मजबूती को परखने के लिए इन्हे कई बार क्रैश टेस्ट प्रक्रिया से गुजारा गया है। कंपनी ड्राइवर को इन ट्रकों में एक सुरक्षित केबिन देने का दावा करती है। इन ट्रको के केबिन को ऐसा डिजाइन किया गया है ताकि तंग और खराब रास्तों में भी ड्राइवर को आरामदायक सफर प्रदान करे।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

टाटा के नए ट्रक रेंज में एडजस्टिबल सीट हाइट, टिल्ट एडजस्टिबल पॉवर स्टीयरिंग, डैशबोर्ड माउंटर गियरबॉक्स, इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट और स्टोरेज स्पेस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

टाटा के नए ट्रक रेंज में पैराबोलिक लीफ सस्पेंशन सिस्टम और एयरब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर सेफ्टी के साथ ट्रक पर अधिक कंट्रोल भी प्रदान करते हैं। इन ट्रकों में बेहतर नाईट विजिबिलिटी के लिए एलईडी टेललैंप लगाया गया है।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

ट्रकों के साइज और भार के अनुसार इन्हे 4 और 6 टायर वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है। इन ट्रकों का इस्तेमाल निर्माण कार्य, ई-कॉमर्स और कई अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है। टाटा ने इन ट्रकों में एयर कंडिशन्ड कंटेनर लगाने की भी सुविधा दी है जिसमे दवाइयों और खाद्य सामग्री का परिवहन किया जा सकता है।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

टाटा की इन ट्रकों में बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 100 बीएचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। ये ट्रक सेगमेंट में सबसे बेहतर फ्यूल इकॉनमी प्रदान करते हैं। ट्रकों में रेडियल टायर का इस्तेमाल किया गया है जिससे अवरोध कम होता है और बेहतर माइलेज भी मिलती है।

Tata Motors Unveils T-Series Smart Truck Range: टाटा मोटर्स ने टी-सीरीज की स्मार्ट ट्रक रेंज को किया पेश

टाटा इन ट्रकों के साथ देश भर में सर्विस वारंटी, आसान फाइनेंसिंग विकल्प और हाई रिसेल वैल्यू देने का भरोसा भी देती है। नए ट्रक रेंज पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। टाटा ट्रक चालकों की मदद के लिए संपूर्ण सेवा 2.0 और समर्थ अभियान भी चला रही है जिसमे ट्रक चालकों को कई स्कीम की लाभ दिया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors unveils ultra sleek T-Series new generation truck range. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 11, 2021, 15:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X