Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता, टाटा मोटर्स ने गुरुवार को 21 नए कमर्शियल वाहनों को पेश किया है। नए कमर्शियल वाहनों को यात्री परिवहन और कार्गो सेगमेंट में विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया है। टाटा के नए कार्गो वाहनों में हल्के, मध्यम और भारी वजन वाले वाहनों को शामिल हैं। वहीं कमर्शियल पैसेंजर वाहनों में छोटे और बड़े बसों के साथ इलेक्ट्रिक बस को भी पेश किया गया है।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

टाटा मोटर्स के नए कमर्शियल वाहनों की बात करें तो, 5 हल्के वाहन, 7 मध्यम और भारी वाहन, 5 पिकअप वाहन और पैसेंजर सेगमेंट में 5 वाहनों को पेश किया है। कंपनी ने भारी और हैवी ड्यूटी वाहनों में Signa और Prima ट्रक की नई रेंज का खुलासा किया है। कंपनी का दावा है कि इन ट्रकों को कंस्ट्रक्शन और भारी माल के परिवहन में काम में लाया जा सकता है।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

टाटा ने Signa रेंज की ट्रकों को नए इंजन और बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया है। अब इन ट्रकों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) के साथ बेहतर माइलेज और ज्यादा इंजन पावर मिलता है।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

टाटा के हल्के (लाइट) और इंटरमीडिएट कमर्शियल वाहनों में Ultra T.18 SL, 407G, 709G CNG, LPT 510 और Ultra T.6 जैसे मॉडलों को लाया गया है। ये वाहन सीएनजी इंजन के साथ ज्यादा माइलेज और 11.5 टन की पेलोड क्षमता के साथ आते हैं।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

टाटा मोटर्स के छोटे कमर्शियल और पिकअप कार्गो वाहनों में Winger Cargo, Ace Petrol CX cab chassis, Ace Gold Diesel+ और Intra V30 High deck को लाया गया है। ये वाहन सामान की इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट के लिए डिजाइन किये गए हैं। कंपनी का दावा है कि वाहनों की नई रेंज पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है जो अब कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देता है।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

पैसेंजर वाहनों की नई रेंज में टाटा मोटर्स ने Winger 15S, Starbus 4/12, Starbus 2200, Cityride Prime, Magna Coach को पेश किया है। कंपनी Winger के नए मॉडल में कम्फर्ट और फीचर्स को बढ़ा दिया है। वहीं Starbus 2200 सीरीज को फ्यूल एफिशिएंट तकनीक के साथ पेश किया है। यह बस स्कूल, ऑफिस और सार्वजनिक परिवहन के काम में लाई जा सकती है।

Tata Motors ने 21 नए कमर्शियल वाहनों को किया पेश, माइलेज और कम्फर्ट में हुआ सुधार

कंपनी ने शून्य उत्सर्जन को ध्यान में रखते हुए अपनी इलेक्ट्रिक स्टारबस की नई रेंज Starbus 4/12 को पेश किया है। वहीं Cityride Prime यात्रियों को बेहतर स्पेस और कम्फर्ट के प्रदान करती है। कंपनी ने Magna coach लग्जरी बस को इंटरसिटी ट्रेवल के लिए पेश किया है। यह बस 13.5 मीटर लंबी और और यात्रियों को आरामदायक सीटिंग विकल्प प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors unveils new range of 21 commercial vehicles details
Story first published: Thursday, October 28, 2021, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X