Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के आईटर्बो वैरिएंट का खुलासा कर दिया है और कंपनी इस कार को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने इस कार को कई नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

इन नए फीचर्स में टाटा मोटर्स की आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल है। अब इस कनेक्टेड कार तकनीक के बारे ताजा जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी के अनुसार कंपनी इस तकनीक का इस्तेमाल अपनी आने वाली अन्य कारों भी करने वाली है।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

इस बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड, पैसेंजर कार्स, विवेक श्रीवत्स ने कहा कि "आईआरए तकनीक का इस्तेमाल धीरे-धीरे कारों में बढ़ाया जाएगा। हमने इस तकनीक का इस्तेमाल टाटा नेक्सन में पहले ही किया है।"

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

आगे उन्होंने कहा कि "अब इस तकनीक का इस्तेमाल हमने नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में कियार है और आने वाले समय में हमारी कई अन्य कारों में इस कनेक्टेड कार तकनी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि हमारे लाइन-अप में शामिल होंगी।"

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक को पहली बार टाटा नेक्सन ईवी में साल 2019 में पेश किया था। इसके बाद टाटा मोटर्स ने इस तकनीक का इस्तेमाल नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में भी किया।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो में इस्तेमाल किए जाने के बाद टाटा मोटर्स आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक का इस्तेमाल जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली टाटा हैरियर एसयूवी और आगामी नई टाटा सफारी में भी कर सकती है।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

भारतीय ऑटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का दावा है कि नई आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक विशेष रूप से भारतीय कार बाजार की मांग के अनुसार ही विकसित की गई है और भारतीय ग्राहकों के इस्तेमाल लिए बहुत ही सहज है।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

हालांकि इसकी लागत ज्यादा होने के चलते टाटा मोटर्स शायद ही इसे अपने निचले सेगमेंट यानी टाटा टियागो और टाटा टिगोर में पेश करेगी। आपको बता दें कि टाटा की आईआरए तकनीक में कई बेहतरीन कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।

Tata iRA Tech In Upcoming Cars: टाटा अन्य कारों में भी करेगी आईआरए कनेक्ट टेक का इस्तेमाल

आईआईए की मदद से रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट हेडलाइट ऑन/ऑफ, रिमोट डिस्टेंस टू एम्प्टी चेक, स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, इमरजेंसी एसएमएस, जियो-फेंसिंग, टाइम फेंसिंग अलर्ट, वैलेट मोड आदि फीचर्स शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors To Use iRA Connected Car Tech In Upcoming Cars Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 14, 2021, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X