Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

टाटा मोटर्स अब अपनी दो एंट्री लेवल कार मॉडलों में टायर पंक्चर रिपेयर किट देगी। टाटा मोटर्स ने एक रिपोर्ट में बताया है कि टिएगो और टिगोर के सभी मॉडलों में अब स्पेयर व्हील के जगह टायर पंक्चर रिपेयर किट दिए जाएंगे। इस रिपेयर किट की मदद से पंक्चर टायर को बिना बाहर निकाले ठीक किया जा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने यूरोप की तर्ज पर मोटर व्हीकल रूल्स में कुछ नए नियमों को जोड़ा है। इस नए नियम के तहत अब कार कंपनियां बिना स्पेयर व्हील के कार की बिक्री कर सकती है।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

हालांकि, कंपनी जिन कारों में स्पेयर व्हील नहीं देगी उनमें टायर प्रेशर मॉनिटर और टायर रिपेयर किट देना अनिवार्य होगा। वहीं ट्यूब वाली कारों में कंपनी अलग से स्पेयर व्हील देगी। हालांकि टाटा टिएगो और टिगोर में स्टैंडर्ड तौर पर टायर रिपेयर किट दिया जा रहा है लेकिन कंपनी प्रेशर मॉनिटर सिस्टम नहीं दे रही है।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

फिलहाल भारत में यह तकनीक नई है इसलिए अधिकतर ग्राहक इस तरह के विकल्प से हिचकिचाते हैं। कार कंपनियों का मानना है कि अगर कार में स्पेयर व्हील नहीं दिए जाए तो इससे कार का वजन कम होगा जिससे कार की माइलेज बढ़ेगी। वहीं दूसरी तरफ कार कंपनियों को खर्च में बचत होगी।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

नए किट किट दिए जाने से दोनों कारों की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है। नए रिपेयर किट के साथ टाटा टिएगो 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं टाटा टिगोर 5.5 लाख रुपये से 7.63 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने टिएगो में पीले रंग को बंद कर दिया है। अब टाटा टिएगो और टिगोर चार रंग विकल्प फ्लेम रेड, व्हाइट, ग्रे सिल्वर और एरिजोना ब्लू में उपलब्ध होगी।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 के बिक्री आंकड़ें जारी कर दिए हैं। टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल महीने में 39,530 यूनिट वाहन की बिक्री की है जो मार्च 2021 की 66,609 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 41 प्रतिशत कम है। इसमें कंपनी की कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की बिक्री शामिल है।

Tata Tiago और Tigor में मिलेगा टायर रिपेयर किट, कंपनी अब नहीं देगी स्पेयर व्हील, जानिए वजह

टाटा मोटर्स लिमिटेड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल महीने में कुल बिक्री 41,858 यूनिट रही है। फिलहाल, टाटा मोटर्स अपनी फ्यूचर कार टाटा एचबीएक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक मिनी एसयूवी होगी जो महिंद्रा केयूवी 100, किया सॉनेट और हुंडई वेन्यू को टक्कर देगी।

Image Courtesy: TYRO STATION

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors to offer tyre repair kit in Tigor and Tiago details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X