Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के चलते अपने कमर्शयिल वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी आगामी 1 अक्टूबर, 2021 से अपने कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमत में बढ़ोत्तरी कर देगी।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

Tata Motors ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि सभी वाहनों की कीमत में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी और यह कीमत बढ़ोत्तरी मॉडल और वाहन के वैरिएंट के आधार पर लागू की जाएगी। कंपनी ने इस कीमत बढ़ोत्तरी का कारण स्टील और कीमती धातुओं की बढ़ती लागत को इसका जिम्मेदार बताया है।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

बता दें कि स्टील और अन्य धातुओं की कीमत पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे उत्पादन की लागत बढ़ती जा रही है। ऐसे में वाहनों की कीमत वृद्धि ही इसका एक उपाय है। कंपनी ने कहा कि उसने मैन्युफेक्टरिंग के विभिन्न स्तरों पर लागत के एक निश्चित हिस्से को अवशोषित करके कीमत में वृद्धि को कम करने का प्रयास किया है।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

Tata Motors अपने ग्राहकों और फ्लीट मालिकों के लिए स्वामित्व की न्यूनतम कुल लागत देने के प्रयासों को जारी रखना चाहती है। बढ़ती उत्पादन लागत कई वाहन निर्माताओं को कीमतें बढ़ाने और ग्राहकों पर कुछ बोझ डालने के लिए मजबूर कर रही है।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

आपको बता दें कि Tata Motors पहले ही अगस्त माग में अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी है। इसी क्रम में बीते माह ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी, जिसमें हैचबैक स्विफ्ट और सीएनजी वैरिएंट शामिल हैं।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

बता दें कि कीमत बढ़ोत्तरी के बाद भी Tata Motors ने अगस्त 2021 में 54,190 यूनिट कारों की बिक्री की थी और पिछले साल अगस्त माह के मुकाबले घरेलू बाजार में 53 प्रतिशत बड़ी बढ़ोत्तरी हासिल की थी। कंपनी ने अगस्त 2020 में 35,420 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

वहीं घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री पर ध्यान दें तो अगस्त 2020 में कंपनी ने 17,889 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि इस साल अगस्त में कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 66 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी हुई और टाटा ने 29,781 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।

Tata Motors बढ़ाने वाली है अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, 2 प्रतिशत तक का होगा इजाफा

वाहन निर्माता कंपनी ने घरेलू बाजार में उसकी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त में 28,018 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 18,583 यूनिट्स की तुलना में 51% अधिक थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors to increase price for commercial vehicles by 1 oct details
Story first published: Tuesday, September 21, 2021, 18:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X