Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

Tata Motors को भारत के अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक माना जाता है और इतना ही नहीं Tata Motors इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर भी देश में एक बड़ा नाम है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कार्स भारतीय बाजार में बेच रही है, जिनमें खास तौर पर Tata Nexon EV और Tata Tigor EV का नाम शामिल है।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

अब Tata Motors ने जानकारी दी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, वह भी ऐसे दौर में जब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है और यह अपने शुरुआती दौर में है।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि Tata की इलेक्ट्रिक कारों से प्रसन्न ग्राहकों की बढ़ती संख्या को दर्शाती है। पहले 10,000 EV का नेतृत्व शुरुआती अपनाने वालों ने किया है और इस प्रोत्साहन के साथ Tata Motors ने भविष्य के लिए एक बेहतर रोडमैप बनाया है, जो कि EVs को मुख्यधारा बनाने में करेगा।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

10,000 EVs की बिक्री के बारे में Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष, Shailesh Chandra ने कहा कि "भारतीय सड़कों पर 10,000 EVs को उतारना इस उपलब्धि का एक मजबूत प्रमाण है कि कैसे हमारे इनोवेटिव इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के साथ अच्छी तरह से फिट हो रहे हैं।"

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

आगे उन्होंने कहा कि "हमें शुरुआती EVs अपनाने वालों की उच्च उम्मीदों पर खरा उतरने पर गर्व है और कंपनी में उनके निरंतर विश्वास के लिए हम उनके आभारी हैं। इन ग्राहकों ने EVs ओनरशिप के आगे विस्तार के लिए एक मजबूत नींव रखी है और अन्य संभावित खरीदारों के लिए एक नया मार्ग बनाया है।"

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

गौरतलब है कि Tata Motors ने हाल ही में अपने संभावित फ्लीट ऑपरेटर ग्राहकों के लिए नई Tata XPRES T EV को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है और कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा है।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

इसके लिए कंपनी ने दो बैटरी विकल्प 21.5 kWh और 16.5 kWh का इस्तेमाल किया है। जहां इसका 21.5 kWh का बैटरी पैक 213 किमी की अधिकतम रेंज देता है, वहीं 16.5 kWh का बैटरी पैक 165 किमी की रेंड प्रदान करता है। बता दें कि रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

Tata Motors ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को दो ट्रिम XM और XZ विकल्पों में उतारा है। बता दें कि Tata XPRES-T EV शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

Tata Motors भारतीय बाजार में बेचे 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि

कंपनी का दावा है कि Tata XPRES-T EV की 16.5 kWh बैटरी को फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से सिर्फ 90 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसके 21.5 kWh बैटरी पैक को 110 मिनट में 0 से 80% से चार्ज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors sold 10000 units electric vehicles in indian market details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 13:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X