Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कारों पर फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कई तरह के फायदे दे रही है। अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं टाटा की कारों पर सितंबर महीने में कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स ने हाल ही में Harrier एसयूवी के डार्क एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी Harrier के डार्क एडिशन मॉडलों की खरीद पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं डार्क एडिशन के अलावा अन्य सभी रेगुलर मॉडलों पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। टाटा हैरियर की कीमत 14.39 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डार्क एडिशन की कीमत 18.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा टियागो

टाटा टियागो हैचबैक पर 25,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। टियागो के XT और XT(O) वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर के साथ 10,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। वहीं XT और XT(O) के अलावा सभी मॉडलों पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। टाटा टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स ने नेक्सन के डार्क एडिशन को भी हाला ही में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने इसमें कोई ऑफर उपलब्ध नहीं किया है। नेक्सन के डार्क एडिशन को छोड़कर अन्य सभी डीजल वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। टाटा नेक्सन की शुरूआती कीमत 10.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा टिगोर

टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर पर इस महीने 25,000 रुपये का अधिकतम लाभ दिया जा रहा है। अगर आप टाटा टिगोर खरीदना चाहते हैं तो इसपर 15,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ 10,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। टाटा टिगोर की कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 की यात्री वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। घरेलू वाहन निर्माता ने पिछले महीने यात्री वाहनों की 28,018 यूनिट बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 18,583 यूनिट की बिक्री की थी। हालांकि, जुलाई 2021 की 30,185 यूनिट के मुकाबले बिक्री 7% कम है।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक वाहन भी बेचती है। टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने कुल 1,022 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सालाना आधार पर 234% अधिक है। कंपनी ने अगस्त 2020 में 306 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी।

Tata मोटर्स सितंबर महीने में दे रही है फेस्टिव डिस्काउंट, करें 40,000 रुपये तक की बचत

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय कार बाजार में टाटा नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है। Tigor EV को हाल ही में नए Ziptron तकनीक के साथ नए डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors september 2021 festive offer save upto rs 40000 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X