नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीती 22 फरवरी 2021 को अपनी नई-जनरेशन टाटा सफारी को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस 6/7-सीटर एसयूवी के 10,000 यूनिट का उत्पादन पूरा हो चुका है। कंपनी ने अपने पुणे स्थित मैन्युफेक्चरिंग प्लांट से इसके 10,000वें यूनिट को रोल आउट किया है।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि जहां टाटा सफारी की पहली 100 यूनिट फरवरी 2021 में उत्पादन प्लांट से बाहर गईं थीं, वहीं नई सफारी की बाकी 9,900 यूनिट्स का उत्पादन बीते चार महीने मार्च, अप्रैल, मई और जून के बीच किया गया था।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष, शैलेश चंद्र ने कहा कि "हम चार महीने की अवधि में नई सफारी के लिए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचकर रोमांच महसूस हो रहा है। हमने देश के इतिहास में सबसे कठिन परिस्थितियों में एक के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है।"

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

आगे उन्होंने कहा कि "टाटा सफारी का 10000वां यूनिट इस शानदार मॉडल के पुनर्जन्म के लिए जिम्मेदार विभिन्न टीमों द्वारा की गई सामूहिक मेहनत की पुष्टि करता है।" बता दें कि नई टाटा सफारी को 6 और 7-सीटर दोनों कन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

कंपनी का कहना है कि नई टाटा सफारी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसकी कैटेगरी में मौजूदा बाजार हिस्सेदारी 25.2% है। इसके अलावा टाटा हैरियर के साथ सफारी हाई एसयूवी सेगमेंट (वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही तक) में 41.2% बाजार हिस्सेदारी के साथ काबिज है।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

इसकी डिजाइन की बात करें तो इसे इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें सामने 'वाय' आकार के ग्रिल, पतले एलईडी फोग लैंप, एलईडी हेडलाइट व टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसके बंपर पर लाइन देखें जा सकते हैं, सामने से यह बेहद दमदार लुक देती है।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

साइड प्रोफाइल में 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कि हैरियर से मेल खाते हैं। इसमें ब्लैक्ड ओआरवीएम, विंडो के किनारों पर क्रोम लाइन दिए गए हैं। पीछे हिस्से को एक नया डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें नया बंपर, ब्लैक्ड आउट एलईडी टेललैंप, सफारी का बैज दिया गया है, तीसरी पंक्ति की वजह से इसके आकार में भी बदलाव किया गया है।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

इंटीरियर की बात करें तो नए लेदर सीट अपहोलस्ट्री, बेज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर एयर वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट्स, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, साथ ही हिंदी, अंग्रेजी व हिंगलिश वौइस् कमांड दिया गया है।

नई-जनरेशन टाटा सफारी के 10,000 यूनिट का उत्पादन हुआ पूरा, सिर्फ चार महीने में बड़ी उपलब्धि

टाटा सफारी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 173 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इसके चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, ताकि अतिरिक्त वजन को संभाला जा सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Rolled Out 10,000th New-Gen Safari From Pune Plant Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X