टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

टाटा मोटर्स ने लेटेस्ट उत्पाद के तौर पर अपने पोर्टफोलियो में एक नई एसयूवी टाटा सफारी को शामिल किया है। यह कंपनी की एक फ्लैगशिप एसयूवी है। भारतीय बाजार में नई-जनरेशन टाटा एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार को टक्कर देती है। अब इसके मुकाबला आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 से भी होने वाला है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

टाटा मोटर्स ने अपनी 6/7-सीटर एसयूवी टाटा सफारी का एक नया वैरिएंट एक्सटीए+ पेश किया है और अब कंनपी ने इसे लेकर एक टेलीविजन कमर्शियल जारी किया है, जिसमें कंपनी ने इस वैरिएंट को खरीदने के 15 कारणों को बताया है। एक्सटीए+ वैरिएंट सफारी के एक्सटी वैरिएंट पर आधारित है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

लेकिन अब कंपनी ने इस वैरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस वैरिएंट को 20.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस वैरिएंट में एक पैनोरामिक सनरूफ मिलती है, जो कि ग्लोबल क्लोज और एंटी-पिंच फीचर के साथ आती है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

टाटा मोटर्स ने इस नए वैरिएंट को ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने और सफारी ब्रांड की मार्केट स्थिति को मजबूत करने के लिए लॉन्च किया है। टाटा सफारी के एक्सटीए+ वैरिएंट में डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी ऊपरी परत एंटी-रिफ्लेक्टिव है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

इसके अलावा इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का फ्लोटिंग आइलैंड इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें हरमन के 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर का सेटअप दिया गया है। इस वैरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी डीआरएल मिलते हैं।

इस वैरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इस वैरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लम्बर सपोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम और आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक मिलती है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

टाटा मोटर्स इस वैरिएंट में 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील लगाती है। इंजन की बात करें तो टाटा सफारी में केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल होता है। यह इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

टाटा सफारी एक्सटीए+ वैरिएंट के लिए जारी हुआ नया टीवीसी, कंपनी ने खरीदने के बताए 15 कारण

बता दें कि आज ही टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी के नए माॅडल को लॉन्च किया है। नई टिगोर ईवी में जिपट्राॅन (Ziptron) प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है जो टिगोर ईवी के मौजूदा मॉडल से ज्यादा ड्राइव रेंज देता है। नई टिगोर ईवी को 21,000 हजार रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors released new tvc for safari xta plus variant video details
Story first published: Wednesday, August 18, 2021, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X