Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

दुनिया भर में चल रहे सेमीकंडक्टर की कमी के कारण वाहन कंपनियों को उत्पादन में कटौती करना पड़ रहा है। वहीं कई कंपनियों ने मजबूरन अपने प्लांट को कुछ दिन बंद भी किया। इन सबका सीधा असर कारों की डिलीवरी पर पड़ रहा है और कारों की डिलीवरी पीरियड महीनों तक बढ़ गई है। हालांकि, इन सभी चुनौतियों के बीच भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही, यानी जुलाई-सितंबर के ग्लोबल सेल्स में 24 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज कराई है। कंपनी ने इस दौरान वैश्विक बाजार में 2,51,689 यूनिट वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,02,873 यूनिट थी। टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री भी अच्छी रही।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में JLR ब्रांड की वैश्विक बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने 78,251 यूनिट की बिक्री की। इनमें से जगुआर की 13,994 यूनिट बिकी, जबकि लैंड रोवर की 64,307 यूनिट की बिक्री हुई।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई पेशकश - टाटा पंच का खुलासा किया है। टाटा पंच माइक्रो एसयूवी भारत में मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी को टक्कर देगी। टाटा मोटर्स इसे 20 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च करेगी। Punch एक छोटी कार है जिसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी है। कंपनी ने दावा किया है कि Punch को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के लिए क्रैश टेस्ट में 5 स्टार GNCAP रेटिंग दिया गया है।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

बता दें कि पिछले साल जहां कोरोना महामारी के कारण उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई थी वहीं इस साल सेमीकंडक्टर की कमी वाहन कंपनियों के लिए चुनौती बनी रही। देश में मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा समेत कई कंपनियों का उत्पादन सेमीकंडक्टर की कमी से प्रभावित हुआ।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

वहीं कारों के उत्पादन में कमी के चलते इस साल त्योहारी सीजन में कंपनियां ग्राहकों को ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर्स नहीं दे रही हैं। दिवाली के आस-पास की सेल को आमतौर पर फेस्टिव सीजन की सेल के रूप में देखा जाता है। ये अवधि भारत में वाहन कंपनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उनकी वार्षिक बिक्री का लगभग 30% इसी अवधि के आस-पास होता है। हालांकि, आपूर्ति में कमी के कारण कार निर्माताओं को कई बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

बीते सितंबर महीने में भारत में कारों की बिक्री को देखा जाए तो, यह सितंबर 2020 की बिक्री के मुकाबले 5.25 प्रतिशत कम था। सितंबर 2021 में कंपनियों ने खुदरा बाजार में 12,96,257 कारों की बिक्री की जो सितंबर 2020 में 13,68,307 यूनिट था।

Tata Motors की वैश्विक बिक्री 24% बढ़ी, सेमीकंडक्टर की कमी रही बेअसर

सेमीकंडक्टर्स और ABS चिप्स की अनुपलब्धता, कंटेनरों की कमी और धातु की अधिक कीमतों के कारण निर्माताओं द्वारा उत्पादन में भारी कटौती के साथ, ग्राहकों को पहली बार इस त्योहारी सीजन के दौरान अपनी पसंद की कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors registers 24 percent growth in global sales details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X