Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

टाटा मोटर्स लगातार अपनी पर्सनल कारों में तकनीकी बदलाव और अपडेट कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अपनी कारों में काफी सुधार किया है जिसकी बदौलत आज टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने 2020 में 98 पेटेंट करवाए हैं।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

यह सभी पेटेंट्स को तकनीकी सुधार, इलेक्ट्रॉनिक्स, पॉवरट्रेन और सेफ्टी के क्षेत्र में किये गए हैं। इससे साफ है कि कंपनी पर्सनल कारों में लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है साथ ही नवीनीकरण पर भी निवेश कर रही है। ग्राहकों को सबसे सुरक्षित कार प्रदान करने का दावा करने वाली टाटा मोटर्स अब कारों को और बेहतर बनाने में लगी है।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

कंपनी चाहती है कि कारों की क्वालिटी और तकनीक को बेहतर कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कारों को पेश किया जाए। देश में दो बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी और हुंडई को टाटा अपनी मजबूत कारों और सेफ्टी स्टैंडर्ड के बदौलत चुनौती दे रही है।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

कंपनी ने बताया कि भारतीय ग्राहकों के बीच कारों की मजबूती को लेकर जागरूकता बढ़ी है। एक बजट कार खरीदने वाला ग्राहक भी कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को परखता है। टाटा मोटर्स शुरूआत से ही अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित कार बना रही है।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

टाटा मोटर्स ने बताया कि पिछले साल ग्लोबल क्रैश टेस्ट परिक्षण में टाटा नेक्सन, टिएगो, टिगोर और हैरियर का प्रदर्शन देश के बाकि बड़े कार ब्रांड से काफी बेहरत रहा है, और यही कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है। इसके कारण पिछले कुछ सालों में टाटा की कारों में ग्राहकों की दिलचस्पी बड़ी है।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी पुरानी कार ब्रांड टाटा सफारी को दोबारा लॉन्च करने वाली है। टाटा सफारी को 26 जनवरी को पेश किया जाना है। टाटा सफारी 7-सीटर एसयूवी है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा, एमजी ग्लोस्टर, महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी कारों को टक्कर देगी।

Tata Motors Registered 98 Patents in 2020: टाटा मोटर्स ने 2020 मे दर्ज करवाए 98 पेटेंट

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में 23,546 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया है कि भविष्य में कई नए किफायती मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा। इसमें पेट्रोल-डीजल कारों के अलावा इलेक्ट्रिक कारों को भी पेश किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors registered 98 patents in 2020. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 19, 2021, 20:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X