Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी संपत्ति सूची में Ford India के गुजरात और तमिलनाडु प्लांट्स को जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। आपको बता दें कि Ford India ने हाल ही में भारत में घरेलू उत्पादन को बंद कर दिया है, और अगले साल मार्च के अंत तक सभी स्थानीय उत्पादन बंद करने की योजना बना रही है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

बता दें कि Tata Motors का प्लांट गुजरात में पहले से ही मौजूद है, जो Ford India प्लांट के काफी करीब है। लेकिन Tata Motors का तमिलनाडु में एक भी प्लांट मौजूद नहीं है। डीटी नेक्स्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Ford India के चेन्नई प्लांट को खरीदने के लिए Tata Motors पहले ही तमिलनाडु सरकार से मिल चुकी है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

इसके साथ ही उनके हिस्से के लिए तमिलनाडु सरकार उन कर्मचारियों की नौकरियों को बचाने के लिए उत्सुक है जो पहले Ford के तहत प्लांट में काम करते थे। Tata Motors के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के नेतृत्व ने तमिलनाडु के CM, M K Stalin से मुलाकात की है, लेकिन यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी और अभी तक इसको लेकर कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया है। दूसरी ओर Tata Motors अपनी पैसेंजर कारों के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

आपको बता दें कि मौजूदा समय में Tata Motors के पोर्टफोलियो में SUV सेगमेंट में Tata Nexon, Harrier और Safari मौजूद है, वहीं हैचबैक और सेडान सेगमेंट में Tata Tiago, Tigor और Altroz शामिल है। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक कुल 10 Electric Vehicles को अपने लाइनअप में जोड़ना है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

इस Electric Vehicles में दो Electric Cars Tata Nexon EV और Tata Tigor EV को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। माना जा रहा है कि ऐसा करने के लिए कार निर्माता को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी और इसी लिए कंपनी Ford India के प्लांट्स को खरीदने की योजना बना रही है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

फिलहाल कंपनी भारतीय बाजार में के लिए अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है और एक नई माइक्रो-SUV Tata Punch को उतारने वाली है। कंपनी ने इस छोटी SUV का खुलासा कर दिया है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

Tata Punch को कंपनी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारने वाली है और माना जा रहा है कि इसे 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। इस माइक्रो-SUV की बुकिंग शुरू हो गई है और इसे 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

Tata Motors बना रही Ford के उत्पादन प्लांट खरीदने की योजना, कर्मचारियों को मिल सकती है राहत

Tata Punch को सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors plans to buy ford india chennai and gujarat plant details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X