Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में चल रहे सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद बीते नवंबर महीने में जबरदस्त बिक्री दर्ज कराई है। नवंबर 2021 में कार निर्माता ने 28,027 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री के साथ 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। टाटा मोटर्स की नवंबर की बिक्री पिछले साल इसी महीने के दौरान बेची गई 21,228 यूनिट्स की तुलना में काफी अधिक है। हालांकि, यह पिछले महीने (अक्टूबर 2021 में) टाटा मोटर्स द्वारा बेचे गए यात्री वाहनों की 33,925 यूनिट्स से कम है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी है। पिछले महीने, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2020 की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में 324 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कार निर्माता ने Tigor और Nexon EVs की 1,751 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले महीने भारत में किसी भी कार निर्माता द्वारा बेची गई इलेक्ट्रिक कारों की सबसे अधिक संख्या है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों ने अक्टूबर से बेहतर प्रदर्शन किया है जब कार निर्माता ने 1,586 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह महीने-दर-महीने 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है और आने वाले दिनों में टाटा ने भारतीय सड़कों पर और अधिक इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना का वादा किया गया है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

नवंबर में टाटा मोटर्स की कुल वाहन बिक्री 58,073 यूनिट रही। इनमें कॉमर्शियल वाहन भी शामिल हैं। पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर में बिक्री 20 फीसदी से भी अधिक बढ़ी लेकिन अक्टूबर 2021 में बेची गई 67,829 यूनिट्स की तुलना में बिक्री कम हुई है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच माइक्रो एसयूवी लॉन्च की है जिसकी पहले महीने में ही 8,453 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली गई है। टाटा पंच को अक्टूबर में 5.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह डायना प्रो तकनीक के साथ 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 86 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा पंच 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने लाइन-अप में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। टाटा Tiago, Tiago NRG, Tigor, Altroz, और Nexon EV की कीमतें बढ़ाई गई हैं, जबकि Safari, Harrier, Punch, और Nexon EV की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। टाटा टियागो हैचबैक (XE ट्रिम को छोड़कर) और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट 3,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

इस बीच, हाल ही में लॉन्च हुई Tiago NRG के AMT वर्जन की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अल्ट्रोज की बात करें तो, प्रीमियम हैचबैक तीन इंजन विकल्पों - 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 1,500 रुपये से 5,500 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

वहीं डीजल ट्रिम्स अब 400 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 2,500 रुपये से 8,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। ध्यान देने वाली बात है कि नए लॉन्च किए गए XE+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है और यह 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के चुनिंदा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 11,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ प्लस को बाहर रखा गया है और मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतों के साथ ही उपलब्ध है। Harrier, Safari, Punch, और Nexon EV अपनी पुरानी एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

बता दें कि टाटा मोटर्स बहुत जल्द गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक फ्रेंचाइजी के तहत वाहन स्क्रैपेज केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में गुजरात सरकार की मदद से पहला स्क्रैपिंग संयंत्र लगाएगी। कंपनी ने गुजरात में स्क्रैपिंग यूनिट लगाने के लिए फ्रेंचाइजी आमंत्रित किया है। फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक साझेदारों को कंपनी ने आशय पत्र (एलओआई) भी भेजना शुरू कर दिया है।

Tata Motors ने नवंबर 2021 में बेची 28,027 कारें, बिक्री 32 प्रतिशत बढ़ी

अहमदाबाद स्थित स्क्रैपेज सेंटर को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों दोनों के लिए विकसित किया जाएगा, और इसकी क्षमता सालाना 36,000 वाहनों को रीसायकल करने की होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल करीब 25,000 ट्रक खराब हो जाते हैं जिन्हें स्क्रैप करने के लिए देश में पर्याप्त स्क्रैपिंग यूनिट नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors passenger vehicle sales november 28027 units details
Story first published: Wednesday, December 1, 2021, 15:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X