Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स पर ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस विकल्प प्रदान करने के लिए Bank Of India के साथ साझेदारी की है और एक रीटेल फाइनेंस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के रूप में Bank Of India, Tata Motors के ग्राहकों को 6.85 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करेगा।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

यह योजना वाहन की कुल लागत (एक्स-शोरूम मूल्य निर्धारण + बीमा + पंजीकरण) पर अधिकतम 90% वित्तपोषण प्रदान करेगी। ग्राहकों को 7 साल के रीपेमेंट पीरियड पर 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाले विशेष EMI विकल्प का भी लाभ दिया जाएगा।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

Bank Of India ने Tata Motors के खरीदारों के लिए कार फाइनेंस विकल्प का लाभ उठाने के लिए कुछ विशेष सुविधाओं को भी डिजाइन किया है, जिसमें 31 मार्च, 2022 तक जीरो प्रोसेसिंग फीस, FOIR (आय अनुपात के लिए निश्चित दायित्व) के आधार पर, जो ऋण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक की वर्तमान देनदारियों को आय स्लैब और Tata कारों की खरीद के लिए उच्च ऋण राशि की पात्रता के बावजूद 70 प्रतिशत पर कैप किया जाएगा।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

ये ऑफर्स देश भर में पर्सनल सेगमेंट के खरीदारों के लिए ICE कारों और SUV की 'न्यू फॉरएवर रेंज' के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी उपलब्ध हैं। बता दें कि इस योजना के बारे में Tata Motors पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर, Rajan Amba ने जानकारी दी है।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

वहीं दूसरी ओर Tata Motors ने अपने कमर्शियल वाहन खरीदारों को भी राहत देने का काम करते हुए उनके लिए भी आकर्षक फाइनेंस सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक Equitas SFB के साथ पांच साल का समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

Tata Motors के छोटे कमर्शियल वाहन (SCV) रेंज में लागू लाभों के साथ, इस साझेदारी का उद्देश्य इच्छुक खरीदारों के लिए वित्तपोषण की सहज उपलब्धता को सुविधाजनक बनाना होगा। Tata Motor देश भर में Equitas SFB के मजबूत नेटवर्क का लाभ उठाएगी।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

जिसकी मदद से वह ग्राहकों के लिए इन समाधानों को सुलभ बनाने के लिए 861 शाखाओं और 550+ CV ग्राहक टचप्वाइंट में फैली हुई है। Tata Motors SCV रेंज ने लगभग 30 लाख भारतीयों को आजीविका का एक सम्मानजनक साधन प्रदान करके शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है।

Tata Motors ने Bank Of India से मिलाया हाथ, अब कारों पर मिलेगी आसान फाइनेंस सुविधा

Tata Motors ने साल 2005 में भारत के पहले चार-पहिया मिनी-ट्रक Tata Ace के साथ SCV सेगमेंट में अग्रणी भूमिका निभाई और विभिन्न अनुप्रयोगों को पूरा करने के लिए इंजीनियर वाहनों के साथ तेजी से विकसित हुई है। इस योजना के बारे में Tata Motors कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग, Rajesh Kaul ने जानकारी दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors partnership with bank of india for easy finance scheme on cars details
Story first published: Tuesday, November 9, 2021, 15:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X