Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

टाटा मोटर्स की नवंबर बिक्री में नेक्सन पहले नंबर पर रही है और इसके बाद कंपनी की शानदार मॉडल पंच ने अपना स्थान बनाया है, यह दूसरे नंबर पर रही है। इसके बाद टियागो, अल्ट्रोज, हैरियर, टिगोर व आखिरी स्थान पर सफारी रही है, कंपनी की बिक्री में 38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

टाटा नेक्सन लंबे समय से कंपनी की बिक्री में पहले स्थान पर रही है। नवंबर महीने में भी 9831 यूनिट की बिक्री के साथ यह पहले स्थान पर रही है, जो कि पिछले नवंबर के 6021 यूनिट के मुकाबले 63 प्रतिशत अधिक है। वहीं अक्टूबर महीने में 10,096 यूनिट की बिक्री की गयी थी, इसके मुकाबले नेक्सन की बिक्री में 3 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

इसके बाद टाटा मोटर्स की पंच रही है, इसकी बिक्री पिछले महीने भी शानदार रही है। इस छोटी एसयूवी की नवंबर महीने में 6110 यूनिट बेचीं गयी है, अक्टूबर महीने में इस एसयूवी की 8453 यूनिट बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 28 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है और इसका बड़ा कारण चिप में कमी है जिस वजह से पर्याप्त वाहनों की डिलीवरी नहीं हो पायी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

टाटा टियागो कंपनी की बिक्री में नवंबर में तीसरे स्थान पर है। इस कार की पिछले महीने 4998 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल इसकी 5890 यूनिट बेचीं गयी थी। अक्टूबर महीने में टियागो की 4040 यूनिट बेचीं गयी थी जिसके मुकाबले बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। नए अवतार में लाये जाने के बाद टियागो की मांग में अच्छी बढ़त दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

इसके बाद चौथे स्थान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज रही है जिसकी नवंबर महीने में 3025 यूनिट बेचीं गयी है। अल्ट्रोज की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, पिछले साल इसकी 6260 यूनिट बेचीं गयी थी। वहीं अक्टूबर महीने में इसकी 5128 यूनिट बेचीं गयी थी जिसके मुकाबले बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

इसके बाद हैरियर ने अपना स्थान बनाया है जिसकी नवंबर महीने में 2607 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, इसकी 2210 यूनिट बेचीं गयी थी। वहीं अक्टूबर महीने में 3097 यूनिट बेचीं गयी थी इसके मुकाबले बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी थी। इसके बाद टिगोर रही है जिसकी नवंबर महीने में 1785 यूनिट बेचीं गयी है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

आखिरी स्थान पर कंपनी की सबसे खास मॉडल सफारी रही है, नवंबर महीने में इसकी 1424 यूनिट बेचीं गयी है जो कि अक्टूबर के 1735 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं कंपनी की कुल बिक्री में अक्टूबर के मुकाबले 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 29,780 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

टाटा लगा रही सेमीकंडक्टर फैक्ट्री

टाटा लगा रही सेमीकंडक्टर फैक्ट्री

Tata Group भारत में सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है और इसके लिए कंपनी 300 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) का निवेश करने वाली है। इस फैक्ट्री के लिए Tata Group वर्तमान में कर्नाटक, तमिल नाडु व तेलंगाना राज्यों की सरकार से बात कर रही है, अनुमान है कि 2022 के अंत तक इस फैक्ट्री की शुरुआत की जा सकती है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि कंपनी सेमीकंडक्टर के बिजनेस में आने की योजना बना रही है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गयी थी लेकिन यह पहली बार है जब इसकी जानकारी सामने आई है। यह टाटा ग्रुप के हाई-टेक निर्माण के क्षेत्र में पकड़ बनाने की ओर एक बड़ा कदम है। यह एक आउटसौर्स्ड सेमीकंडक्टर असेम्बली एंड टेस्ट प्लांट होने वाला है।

Tata Motors Sales November 2021: नेक्सन बिक्री में रही पहले नंबर पर, पंच की शानदार रही बिक्री

अनुमान है कि इस फैक्ट्री में काम अगले साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है और यहां पर 4000 लोगों को काम मिल सकता है। जैसे ही टाटा इस प्लांट की शुरुआत करती है तो फिर इसके आसपास ईकोसिस्टम भी तैयार हो जाएगा, ऐसे में लेबर के हिसाब से सही जगह का चुनाव बहुत जरुरी है। इसके अलावा टाटा हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन फैक्ट्री भी तमिल नाडु में लगाने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors model wise sales november 2021 nexon punch altroz details
Story first published: Monday, December 6, 2021, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X