अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स अपनी पैसेंजर कारों की कीमत में एक बार फिर इजाफा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले सप्ताह से अपनी कारों की कीमत बढ़ा सकती है। यह टाटा मोटर्स की इस साल की तीसरी कीमत वृद्धि होगी। इससे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी और मई में कीमत में बढ़ोतरी की थी। टाटा मोटर्स ने बताया कि कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी को कीमत वृद्धि का कारण बताया है।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, "पिछले एक साल में स्टील और अन्य कीमती धातुओं की कीमत बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि का वित्तीय प्रभाव पिछले एक साल में हमारे राजस्व के 8-8.5 प्रतिशत के दायरे में है। इसको देखते हुए हमने पैसेंजर कारों की कीमत में 2.5-3 फीसदी की वृद्धि की है।"

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि केवल टाटा मोटर्स ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी ने भी इस महीने की शुरुआत में कीमत में वृद्धि की है। मारुति की सीएनजी कारें 15,000 रुपये महंगी हो गई हैं, वहीं कंपनी ने स्विफ्ट हैचबैक की कीमत भी बढ़ा दी है। होंडा कार्स इंडिया ने भी अगस्त से कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल मॉडलों के अलावा टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी काफी अच्छी चल रही है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि नेक्सन ईवी की मांग उसके डीजल वैरिएंट के बराबर पहुंच चुकी है। इसके साथ टाटा नेक्सन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

फेम-2 स्कीम में मिलने वाली सब्सिडी के बाद टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे किफायती का भी बन गई है। कंपनी ने 2025 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना का भी खुलासा किया है। टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की भागीदारी 2 प्रतिशत है जो आने वाले कुछ सालों में तेजी से बढ़ने के आसार हैं।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के तहत सब्सिडी को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सकारात्मक बताया है। केंद्रीय बजट 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर उत्पाद और सेवा कर (जीएसटी) को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को इनकम टैक्स में भी छूट दिया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

मौजूदा समय में टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में दो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार मॉडल - नेक्सन इलेक्ट्रिक और टिगोर इलेक्ट्रिक की बिक्री कर रही है। कंपनी अल्ट्रोज हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी।

अगले सप्ताह से महंगी हो सकती हैं टाटा मोटर्स की कारें, लागत में हुई बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम को तैयार करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन, बैटरी प्लांट और आफ्टर सेल्स सर्विस सुविधाओं का निर्माण किया है। देश में ईवी इकोसिस्टम के निर्माण के लिए टाटा ग्रुप की सात कंपनियां - टाटा मोटर्स, टाटा पॉवर, टाटा केमिकल्स, क्रोमा, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स और टाटा मोटर्स फाइनेंस मिलकर काम कर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors may hike car prices from next week. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 28, 2021, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X