Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

जहां एक ओर टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है, वहीं कंपनी नए कमर्शियल वाहनों को भी भारतीय बाजार में उतार रही है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने अपने नए टाटा सिग्ना 3118.टी 3-एक्सेल 6×2 (10-व्हीलर) रिगिड ट्रक को बाजार में उतारा दिया है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

इस ट्रक का ग्रॉस व्हीकल वेट (जीवीडब्ल्यू) 31 टन बताया गया है। ग्राहकों के लिए यह नया कमर्शियल व्हीकल रेवेन्यू और ऑपरेटिंग दोनों के मामले में किफायती साबित हो सकता है। यह ट्रक 28 किलो टन जीवीडब्ल्यू रिगिड ट्रक की तुलना में 3,500 किलोग्राम पेलोड प्रदान करता है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

वहीं इस ट्रक के ईंधन, टायर और रखरखाव की लागत की बात करें तो इसमें इतना ही खर्च आता है, जितना खर्च एक 28-टन के ट्रक में आता है। कंपनी कहना है कि इस ट्रक को इस तरह से बनाया गया है कि यह 28-टन के ट्रक जितने खर्च में संचालित किया जाए और 45 प्रतिशत तक का लाभ प्रदान करे।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

सिग्ना 3118.टी को पेट्रोलियम और एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेश (पीईएसओ) द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस प्रमाण पत्र के आधार पर इस 10-व्हीलर, 28-टन जीवीडब्ल्यू ट्रक पर अनुमानित क्षमता से अधिक 2केएल में 25केएल पीओएल टैंकर का लोड लिया जा सकता है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

टाटा मोटर्स ने टाटा 3118.टी को एलएक्स और सीएक्स वर्जन में काउल वेरिएंट के साथ सिग्ना अवतार में पेश किया है। यह क्रमशः 24-फीट और 32-फीट लोड स्पैन के साथ आते हैं। कंपनी ने इस ट्रक में बीएस6 मानक आधारित इंजन इस्तेमाल किया है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

इस ट्रक का इंजन 186 बीएचपी की पॉवर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ जी950 6-स्पीड गियरबॉक्स और हैवी-ड्यूटी एक्सल का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन बिजनेस यूनिट के उपाध्यक्ष, सेल्स एंड मार्केटिंग, राजेश कौल ने जानकारी दी है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

उन्होंने कहा कि "सिग्ना 3118.टी टाटा मोटर्स की हमारे ग्राहकों के एक्सेलेंस की यात्रा का एक मील का पत्थर है। यह मॉडल टाटा मोटर्स द्वारा बेजोड़ ग्राहक-केंद्रित इंजीनियरिंग और यूनीक वैल्यू पोजिशन का एक बेहतरीन प्रमाण है।"

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

बता दें कि टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल डिवीजन ने फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में अपनी दूसरी-जनरेशन की टाटा सफारी को भारतीय बाजार में उतारा था। अब टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि नई सफारी एसयूवी को ग्राहकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

Tata Signa 3118.T Truck Launched: टाटा सिग्ना 3118.टी ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

ताजा जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में दिल्ली एनसीआर में नई 2021 टाटा सफारी की 100 यूनिट्स की डिलीवरी की है। दिल्ली-एनसीआर में कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ओवर ऑल पैसेंजर वाहनों के क्षेत्र में वित्त वर्ष 2021 में 9 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Launched New Signa 3118.T Truck With 3500 Kg Payload Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 3, 2021, 18:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X