Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

हाल ही में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कुछ कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। अब Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी Tata Nexon EV को तीन वैरिएंट में बेच रही है।

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस Electric Car की कीमत में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की है। हालांकि कंपनी ने इसके बेस XM वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। बता दें कि Tata Nexon EV को कंपनी 13.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है।

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

वहीं इसके XZ+ और XZ+ LUX की कीमत में कंपनी ने 16,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां Tata Motors इसके XZ+ वैरिएंट को 15.40 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 15.66 लाख रुपये हो गई है।

MOST READ: Mercedes EQS इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन हुआ शुरू, नई जानकारियां आई सामनेMOST READ: Mercedes EQS इलेक्ट्रिक सेडान का उत्पादन हुआ शुरू, नई जानकारियां आई सामने

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

इसके अलावा Tata Nexon EV के टॉप स्पेक वैरिएंट XZ+ LUX को 16.40 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब Tata Motors इस वैरिएंट को 16.56 लाख रुपये की कीमत पर बेचेगी। लेटेस्ट वृद्धि के बावजूद Nexon EV अभी भी सबसे सस्ती लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक कार में से एक है।

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

बता दें कि Tata Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के तौर पर उभर कर आई है। हाल ही में इस एसयूवी ने 4000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। बतातें चले कि इसे 28 जनवरी 2020 को भारत में लॉन्च किया गया था।

MOST READ: Isuzu अपने नए V-Cross Hi-Lander पर दे रही है 1.50 लाख रुपये का लाभ, जानें कैसेMOST READ: Isuzu अपने नए V-Cross Hi-Lander पर दे रही है 1.50 लाख रुपये का लाभ, जानें कैसे

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

टाटा नेक्सन ईवी ने 1000 यूनिट का आंकड़ा 18 अगस्त को, 2000 यूनिट का आंकड़ा 2 दिसंबर को और मार्च 2021 के अंत तक 4000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया था। एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई थी कि Nexon EV टॉप 2 वैरिएंट एक्सजेड प्लस लक्स और एक्सजेड प्लस को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत
Variants Old Price New Price Difference
XM ₹13.99 Lakh ₹13.99 Lakh NIL
XZ+ ₹15.40 Lakh ₹15.56 Lakh ₹16,000
XZ+ LUX ₹16.40 Lakh ₹16.56 Lakh ₹16,000

MOST READ: अपराधी को पकड़ने गई थी Police लेकिन लोगों ने किया उनकी गाड़ी का ऐसा हश्र, देखें वीडियो

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

ज्यादा डिमांड अधिक होने की वजह से इन दो वैरिएंट का उत्पादन भी ज्यादा है। इस कार में 30.2kWh बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा ही कि टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी का रेंज प्रदान करती है।

Tata Motors ने Nexon EV की कीमतों में किया किया इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 129 बीएचपी की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार 9.58 सेकेंड में हासिल कर लेती है। इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 60 मिनट में 0 - 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Nexon EV Price Increased Upto Rs 16000 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X