Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने वाली है। अब कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमत में मॉडल वाइस इजाफा कर दिया है। जहां टाटा टियागो और टिगोर की कीमत में 15,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

वहीं Nexon व Altroz की कीमत 33 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई जनरेशन टाटा सफारी की कीमत में भी इजाफा किया है। इस नई एसयूवी की कीमत में 36,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने टाटा Tiago की कीमत में 8,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। सबसे ज्यादा कीमत वृद्धि इस हैचबैक के एक्सई बेस और एक्सएम सेकेंड बेस वैरिएंट में देखने को मिली है। अब इसकी कीमत 4,99,900 रुपये से 6,95,900 रुपये, एक्स-शोरूम के बीच हो गई है।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

वहीं टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान टाटा Tigor की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी ही है। इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी इसके एक्सजेड प्लस और एक्सएमए वैरिएंट में हुई है। अब इसकी कीमत 5,59,900 रुपये से 7,73,900 रुपये के बीच हो गई है।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

वहीं टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की बात करें तो कंपनी ने इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स की कीमत में 10,400 रुपये से 15,400 रुपये, टर्बो-पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स की कीमत में 20,400 रुपये और डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत 5,400 रुपये से 28,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

Altroz Petrol New Price Old Price Difference
XE ₹5,79,900 ₹5,69,500 ₹10,400
XM ₹6,45,900 ₹6,30,500 ₹15,400
XM+ ₹6,75,900 ₹6,60,500 ₹15,400
XT ₹7,28,900 ₹7,13,500 ₹15,400
XZ ₹7,85,900 ₹7,70,500 ₹15,400
XZ(O) ₹8,00,900 ₹7,85,500 ₹15,400
XZ+ ₹8,40,900 ₹8,25,500 ₹15,400
Altroz Turbo New Price Old Price Difference
XT ₹7,93,900 ₹7,73,500 ₹20,400
XZ ₹8,65,900 ₹8,45,500 ₹20,400
XZ (O) NA ₹8,45,500 -
XZ+ 9,05,900 ₹8,85,500 ₹20,400
Atlroz Diesel New Price Old Price Difference
XE ₹7,27,500 ₹6,99,500 ₹28,000
XM ₹7,60,900 ₹7,55,500 ₹5,400
XT ₹8,43,900 ₹8,28,500 ₹15,400
XZ ₹9,00,900 ₹8,85,500 ₹15,400
XZ(O) ₹9,15,900 ₹9,00,500 ₹15,400
XZ+ ₹9,55,900 ₹9,45,500 ₹10,400

MOST READ: कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री अप्रैल: हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सॉनेट

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

अब कंपनी इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट्स को 5,79,900 रुपये से 8,40,900 रुपये, टर्बो-पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स को 7,93,900 रुपये से 9,05,900 रुपये और डीजल इंजन वैरिएंट्स को 7,27,500 रुपये से 9,55,900 रुपये, एक्स-शोरूम के बीच बेच रही है।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट
Altroz Petrol New Price Old Price Difference
XE ₹5,79,900 ₹5,69,500 ₹10,400
XM ₹6,45,900 ₹6,30,500 ₹15,400
XM+ ₹6,75,900 ₹6,60,500 ₹15,400
XT ₹7,28,900 ₹7,13,500 ₹15,400
XZ ₹7,85,900 ₹7,70,500 ₹15,400
XZ(O) ₹8,00,900 ₹7,85,500 ₹15,400
XZ+ ₹8,40,900 ₹8,25,500 ₹15,400
Altroz Turbo New Price Old Price Difference
XT ₹7,93,900 ₹7,73,500 ₹20,400
XZ ₹8,65,900 ₹8,45,500 ₹20,400
XZ (O) NA ₹8,45,500 -
XZ+ 9,05,900 ₹8,85,500 ₹20,400
Atlroz Diesel New Price Old Price Difference
XE ₹7,27,500 ₹6,99,500 ₹28,000
XM ₹7,60,900 ₹7,55,500 ₹5,400
XT ₹8,43,900 ₹8,28,500 ₹15,400
XZ ₹9,00,900 ₹8,85,500 ₹15,400
XZ(O) ₹9,15,900 ₹9,00,500 ₹15,400
XZ+ ₹9,55,900 ₹9,45,500 ₹10,400

MOST READ: TVS XL 100 का ऐसा मॉडिफिकेशन शायद ही आपने देखा होगा, Harley Davidson का दिया लुक

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

इसके अलावा टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा Nexon की बात करें तो कंपनी ने इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये से 33,400 रुपये और डीजल इंजन वैरिएंट्स की कीमतों 4,400 रुपये से 16,400 रुपये तक की बढ़ोत्तरी है। अब इसकी कीमत 7,19,900 रुपये से 12,95,900 रुपये के बीच हो गई है।

Tata Motors ने अपनी सभी कारों की कीमत में किया इजाफा, देखें नई प्राइस लिस्ट

वहीं टाटा की हाल ही में लॉन्च नई-जनरेशन टाटा Safari की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 36,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। जहां कंपनी ने इसके बेस एक्सई वैरिएंट में 30,000 रुपये बढ़ाए हैं, वहीं अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में 36,000 रुपये बढे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Increased Price For Its Cars Upto Rs 36,000 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X