Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा मोटर्स ने आज दिल्ली एनसीआर में 10 नए शोरूम का उद्घाटन किया है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो दिल्ली में 7, गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में 1 शोरूम खोला गया है। अब दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में टाटा मोटर्स के कुल 29 आउटलेट उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी ने इन सभी शोरूम में अपनी लेटेस्ट कार मॉडल्स को उपलब्ध किया है। टाटा मोटर्स का कहना है कि कंपनी नए शोरूम को खोलकर ग्राहकों तक पहुंच बढ़ा रही है।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा मोटर्स का दवा है कि इन सभी शोरूम में लेटेस्ट तकनीक, एडवांस मैकेनाइजेशन और ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया गया है ताकि ग्राहकों को कार खरीदने का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस मिले। कंपनी ने सभी रिटेल आउटलेट्स अथवा वर्कशॉप पर फास्ट कस्टमर सर्विस उपलब्ध की है जिसमे ग्राहकों को हर समस्या का समाधान दिया जाता है।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा मोटर्स ने बताया है कि इस क्षेत्र मे कंपनी खास ध्यान दे रही है और आने वाले समय में आक्रामक रणनीति अपनाएगी और ग्राहकों को सबसे बेहतर वैल्यू और एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगी। टाटा मोटर्स ने मार्च 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 66,609 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

कंपनी ने मार्च में 2021 में 505 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि पिछले साल इसी महीने टाटा मोटर्स ने सिर्फ 5,676 यूनिट यूनिट कार बेचे थे। इस आंकड़े के साथ कंपनी ने 9 वर्षों में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के कारण बिक्री में गिरावट आई थी।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा मोटर्स ने इस शानदार बिक्री का श्रेय अपनी कारों की नई रेंज को दिया है जिसमे सफारी, हैरियर, नेक्सन, टिगोर, अल्ट्रोज और टिएगो जैसी कारें शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने इन कारों को लगातार अपडेट किया है जिसके चलते यह बेहतर फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध हैं।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स जल्द ही टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी टिगोर और टिएगो के सीएनजी वैरिएंट की भी टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि इन कारों को कंपनी इस साल तोयहारों के पहले लॉन्च करेगी।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा की एसयूवी कारों का भी बिक्री में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टाटा हैरियर ने भी बीते मार्च महीने में बिक्री में तकरीबन 12.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। मार्च महीने में इस एसयूवी के कुल 2,284 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि फरवरी महीने में 2,030 यूनिट्स थी।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा सफारी ने भी फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में 25.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2,148 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि फरवरी महीने में महज 1,707 यूनिट्स थें।

Tata Motors Inaugurates New Showrooms: टाटा मोटर्स ने दिल्ली एनसीआर में किया 10 नए शोरूम का उद्घाटन

टाटा हैरियर और सफारी, दोनों की संयुक्त बिक्री पर गौर करें तो ये (2,148 + 2,284) कुल 4,432 यूनिट्स होते हैं। टाटा हैरियर की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक है और सफारी की कीमत 14.70 लाख रुपये से लेकर 21.46 लाख रुपये के बीच है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors inaugurates 10 new dealerships in Delhi NCR in a day details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 6, 2021, 16:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X